Bank Of Baroda Jobs: बैंक में नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा में 417 पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसके लिए आज ये आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ये भर्ती मैनेजर सेल्स, ऑफिसर एग्रीकल्चर सेल्स और मैनेजर एग्रीकल्चर सेल्स के पदों के लिए हैं. ऐसे में अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2025 है.
पदों की डिटेल्स
मैनेजर सेल्स - 227
ऑफिसर एग्रीकल्चर सेल्स -142
मैनेजर एग्रीकल्चर सेल्स - 48
जानें योग्यता और एज लिमिट
अलग-अलग भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता तय की है. वैसे जनरल इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री, मार्केटिंग, सेल्स, बैंकिंग में एमबीए या पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा 1 से 3 साल का अनुभव भी होना चाहिए. वहीं, उम्र की बात करें तो ये 24 से 42 साल तक के लोगों के लिए है. हालांकि, आवेदन से पहले कैंडिडेट्स जारी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें. नीचे खबर में नोटिफिकेशन की लिंक दी गई है.
कितनी मिलेगी सैलरी?
सैलरी की बात करें तो सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को 48,480 से लेकर 93,960 रुपये तक सैलरी मिल सकती है. हालांकि, ये पदों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.
कैसे करें अप्लाई?
इस भर्ती के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in/career/current-opportunities पर जाना होगा.
होम पेज पर आपको इस भर्ती के जुड़ी लिंक मिल जाएगी.
इस पर क्लिक करें और फॉर्म को अच्छे से भरें.
लास्ट में फाइनल पीडीएफ को डाउनलोड करके अपने पास सेव कर लें.