Sarkari Naukri 2025: अगर आप ग्रेजुएट पास और किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, ऑयल इंडिया 262 पदों के लिए भर्ती निकाली है. ये भर्ती वर्कपर्सन्स पदों के लिए है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. नीचे खबर में डायरेक्ट लिंक दी गई है.
ये भी पढ़ें
ऑयल इंडिया की भर्ती वर्कपर्सन्स के ग्रेड 3, 5 और 7 के कुल 262 पदों पर की जाएगी. आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अगस्त 2025 तक है. वहीं, रजिस्ट्रेशन के लिए फीस रखी गई है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स ये फीस 200 रुपये हैं, वहीं एससी, एसटी, ईडब्लयूएस और दिव्यांग के लिए कोई फीस नहीं है.
क्या होनी चाहिए योग्यता ?
नोटिफिकेशन के अनुसार, अलग-अलग भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है. वैसे कैंडिडेट्स के पास 10वीं, 12वीं या फिर ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कुछ पदों के लिए डिप्लोमा और सर्टिफिकेट भी संबंधित कोर्स के होने चाहिए. ऐसे में उम्मीदवार आवेदन से पहले जारी नोटिफिकेशन को अच्छे से जरूर पढ़ लें. खबर में लिंक दी गई है.
UPSC Writing Tips: यूपीएससी मेंस परीक्षा में कौन से पेन का करें इस्तेमाल?
कितनी मिलेगी सैलरी ?
इन अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सैलरी तय की गई है. ग्रेड-3 के लिए ये सैलरी 26,600 से 90,000 रुपये है. वहीं, ग्रेड-5 के लिए 32,0000 से 1,27,000 रुपये और ग्रेड-7 के लिए 37,500 से 1,45,000 रुपये प्रति माह तक हो सकते है.