Sarkari Naukri in August: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 32 पदों पर वैकेंसी निकली हैं, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. आवेदन की लास्ट डेट 26 अगस्त 2025 है.
पदों की डिटेल्स
सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स) - 21
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) - 10
सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) - 1
कितनी मिलेगी सैलरी?
इन पदों पर सेलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को 36,000 से लेकर 1,10,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
जानें योग्यता और उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए वो ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन, रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो या फिर 2 का संबंधित क्षेत्र में अनुभव हो. वहीं, अकाउंट्स के लिए बी.कॉम में ग्रेजुएशन, कंप्यूटर की नॉलेज और दो साल का एक्सपीरियंस जरूरी है. सीनियर असिस्टेंट ऑफिशियल लैंग्वेज के लिए कैंडिडेट के पास हिंदी में मास्टर्स की डिग्री इंग्लिश विषय के साथ होनी चाहिए. साथ ही 2 साल का अनुभव होना चाहिए. वहीं, उम्र की बात करें, अभ्यर्थी की एज 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
SDM बनने के बाद कितनी होती है कमाई? दमदार पावर के साथ मिलती है तगड़ी सैलरी! जानें बेनिफिट्स
रजिस्ट्रेशन फीस क्या है?
नोटिफिकेशन के अनुसार, फॉर्म के लिए फीस भी रखी गई है. अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के लिए ये फीस 1000 रुपये है. वहीं, महिला, एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए इसमें छूट दी जाएगी. ऐसे में अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें.
कैसे करें अप्लाई?
इस भर्ती के लिए आवेदन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero/en/careers/recruitment/Offical पर जाना होगा.
होम पेज पर आपको इस भर्ती से जुड़ी लिंक मिल जाएगी.
इस पर क्लिक और फॉर्म को अच्छे से भर लें.
लास्ट में फाइनल पेज को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल नें.