Sarkari Naukri: युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. NHPC ने अपरेंटिस के लिए कई पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर आवेदन कर सकते हैं. नीचे खबर में वेबसाइट की लिंक दी गई है. बता दें, आवेदन की लास्ट डेट 11 अगस्त 2025 है.
क्या होनी चाहिए योग्यता?
NHPC की ये भर्ती कुल 361 पदों के लिए है. जिनमें ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए 148 पद, डिप्लोमा अपरेंटिस के 82 और आईटीआई अपरेंटिस के 131 पद शामिल हैं. इन वैकेंसी पर कैंडिडेट्स की योग्यता की बात करें तो अलग-अलग पदों पर योग्यता भी अलग तय की गई है. हालांकि, ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों के लिए कैंडिडेट के पास इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल या फिर कंप्यूटर साइंस आदि में चार साल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. डिप्लोमा के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा की डिग्री और आईटीआई पद के लिए संबंधित सब्जेक्ट में सर्टिफिकेट होना चाहिए.
Air Hostess बनना नहीं आसान! 18 घंटे की लंबी फ्लाइट में ऐसे खुद को एक्टिव रखती हैं एयर होस्टेस
उम्र सीमा और सैलरी
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, कुछ कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. सैलरी की बात करें तो इन तमाम पदों के लिए उम्मीदवारों को 12,000 रुपये से 15,000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
कैसे करें अप्लाई?
NHPC की इस भर्ती के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nhpcindia.com पर जाना होगा.
अब होम पेज पर आप करियर सेक्शन में जाएं.
यहां आपको इस वैकेंसी से जुड़ी नोटिफिकेशन और अप्लाई की लिंक शो हो जाएगी.
इसपर क्लिक करें और सारी डिटेल्स को अच्छे से लिखकर सबमिट कर दें.
लास्ट में पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें.
नोटिफिकेशन लिंक-
ऑफिशियल लिंक- nhpcindia.com