SSC Stenographer 2025 Vacancy: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है! कर्मचारी चयन आयोग (SSC) आज, 26 जून को रात 11 बजे SSC स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर रहा है. जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्दी से ssc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 27 जून है. अगर आपके आवेदन फॉर्म में कोई गलती हो जाती है, तो उसे ठीक करने का मौका 1 जुलाई से 2 जुलाई तक मिलेगा.
यह भर्ती अभियान कुल 1590 ग्रेड C और D स्टेनोग्राफर के पदों को भरने के लिए है. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा की तारीखें 6 से 11 अगस्त तय की गई हैं.
डिटेल एक नजर में
जनरल और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये की एग्जाम फीस देनी होगी. हालांकि, महिला आवेदकों और अन्य रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को फीस भुगतान से छूट दी गई है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 6 जून 2025
SSC स्टेनोग्राफर ऑनलाइन आवेदन शुरू - 6 जून 2025
SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख - 26 जून 2025 (रात 11 बजे)
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख - 27 जून 2025
आवेदन फॉर्म सुधार विंडो - 1 और 2 जुलाई 2025
आवेदन स्थिति - जुलाई 2025
SSC स्टेनोग्राफर परीक्षा तारीखें 2025 - 6 से 11 अगस्त 2025
SSC स्टेनोग्राफर: कौन कर सकता है आवेदन?
वे उम्मीदवार जिन्होंने 12वीं कक्षा (हायर सेकेंडरी) या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इसके समकक्ष परीक्षा पास की है, वे आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा:
स्टेनोग्राफर ग्रेड C के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड D के लिए आवेदन करने वालों की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
SSC स्टेनोग्राफर 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड का पालन करें:
स्टेप 1: SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, "Apply Online" टैब पर जाएं और "SSC Stenographer Grade C and D Apply Online Link" पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यदि आप नए यूजर हैं, तो पहले खुद को रजिस्टर करें.
स्टेप 4: अपनी ईमेल आईडी पर मिले रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
Sarkari Naukri: CISF Head Constable भर्ती के एडमिट कार्ड कहां से और कैसे कर पाएंगे डाउनलोड, ये रही डिटेल
https://zeenews.india.com/hindi/career/naukri/cisf-head-constable-admit-...
स्टेप 5: अपनी पर्सनल डिटेल, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और अन्य जरूरी जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 6: आवेदन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 7: SSC स्टेनोग्राफर आवेदन फॉर्म जमा करें.
स्टेप 8: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट निकाल लें.
UPSC का ऐसा क्रैज की इस खूबसूरत महिला अफसर ने छोड़ दी RBI की नौकरी, देखें PHOTOS