trendingNow12054152
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

तो क्या अब भारतीय ही करेंगे इस देश की सुरक्षा? पुलिस में भर्ती करना चाह रहा है ये देश

Naukri in Singapore: सिंगापुर उन अधिकार क्षेत्रों का विस्तार करने पर विचार कर रहा है जहां से वह असिस्टेंट पुलिस अधिकारियों की भर्ती करता है क्योंकि हाल के कुछ सालों में ताइवान से इस संख्या में गिरावट आई है.

तो क्या अब भारतीय ही करेंगे इस देश की सुरक्षा? पुलिस में भर्ती करना चाह रहा है ये देश
chetan sharma|Updated: Jan 11, 2024, 12:29 PM IST
Share

Singapore APO Recruitmet: सिंगापुर भारत, चीन, फिलीपीन और म्यांमा से असिस्टेंट पुलिस अधिकारियों (एपीओ) को नियुक्त करने पर विचार कर रहा है. कानून और गृह मामलों के मंत्री के. षणमुगम ने संसद में इसकी जानकारी दी है. 

सिंगापुर उन अधिकार क्षेत्रों का विस्तार करने पर विचार कर रहा है जहां से वह असिस्टेंट पुलिस अधिकारियों की भर्ती करता है क्योंकि हाल के कुछ सालों में ताइवान से इस संख्या में गिरावट आई है. इसका रिजल्ट यह रहा कि अब गृह मंत्रालय उन अधिकार क्षेत्रों का विस्तार करने पर विचार कर रहा है जहां से सहायक पुलिस अधिकारी (एपीओ) भर्ती किए जा सकते हैं. चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें संभवत: चीन, भारत, फिलीपीन और म्यांमा जैसे एशियाई देशों को शामिल किया गया है.

टुडे अखबार ने मंत्री के हवाले से कहा है कि, "हमें सिक्योरिटी सर्विसेज की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए असिस्टेंट पुलिस फोर्स को विदेशी एपीओ की भर्ती करने की अनुमति देने की जरूरत है."

मंत्री ने सांसदों और विपक्षी दल 'वर्कर्स पार्टी' की अध्यक्ष सिल्विया लिम के सवाल का उत्तर देते हुए कहा, "स्थानीय कार्यबल में कमी, शारीरिक फिटनेस जैसी जरूरतों और सिंगापुरवासियों के पास नौकरी के ऑप्शन को देखते हुए (सहायक पुलिस बल को) एपीओ की पर्याप्त संख्या बनाए रखने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है."

मंत्री से पूछा गया था कि क्या सिंगापुर अब भी ताइवान से एपीओ की नियुक्ति कर रहा है क्योंकि ऐसा वह 2017 से कर रहा है. इस पर मंत्री षणमुगम ने कहा कि असिस्टेंट पुलिस बल ताइवानी एपीओ को नियुक्त करना जारी रखेंगे, आम तौर पर सकारात्मक कार्य अनुभव के बावजूद उनकी संख्या में गिरावट जारी है. उन्होंने कहा, "उन्हें भर्ती करना और उन्हें नौकरी में लगातार बनाए रखना एक चुनौती रही है."

Read More
{}{}