trendingNow12869379
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

Bank Recruitment 2025: बैंक क्लर्क, सुपरवाइजर और असिस्टेंट समेत 2513 पदों पर निकली भर्ती; कहां और कैसे करना है अप्लाई?

Cooperative Bank Recruitment 2025: बैंक में क्लर्क, असिस्टेंट समेत अलग अलग पदों पर नौकरी निकली हैं. आप जिस पद के लिए अप्लाई करना चाह रहे हैं उसके लिए तय की गई जरूरी शर्तों को पूरा करते हों तभी अप्लाई करें.

Bank Recruitment 2025: बैंक क्लर्क, सुपरवाइजर और असिस्टेंट समेत 2513 पदों पर निकली भर्ती; कहां और कैसे करना है अप्लाई?
chetan sharma|Updated: Aug 06, 2025, 12:15 PM IST
Share

Tamil Nadu Cooperative Bank Recruitment 2025: तमिलनाडु कोऑपरेटिव संस्थान / जिला केंद्रीय कोऑपरेटिव बैंक ने असिस्टेंट, सुपरवाइजर, क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्ती के लिए एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2513 पदों को भरा जाएगा. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे 29 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों के पास एक एक्टिव ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए. इन दोनों माध्यमों से चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी समय-समय पर दी जाएगी. चयन प्रक्रिया पूरी होने तक ईमेल और मोबाइल नंबर चालू रखने की सलाह दी गई है.

कौन-कौन से पदों पर भर्ती होगी?

  • इस भर्ती में निम्नलिखित पद शामिल हैं:

  • असिस्टेंट (Assistant)

  • सुपरवाइजर (Supervisor)

  • क्लर्क (Clerk)

  • जूनियर असिस्टेंट (Junior Assistant)

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में डिग्री (10+2+3 पैटर्न) होना चाहिए.
संबंधित योग्यता के तहत इन सब्जेक्ट में डिग्री वालों को प्राथमिकता दी जाएगी:

  • कोऑपरेटिव मैनेजमेंट में डिप्लोमा या हाई डिप्लोमा

  • कॉमर्स, कोऑपरेशन, अकाउंटिंग, बैंकिंग या ऑडिटिंग में डिग्री

सेलेक्शन प्रोसेस कैसा होगा?

  • चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.

  • चयन में मेरिट और रिजर्वेशन के नियमों को ध्यान में रखा जाएगा.

  • लिखित परीक्षा: 85% वेटेज

  • इंटरव्यू: 15% वेटेज

आवेदन की जरूरी तारीखें

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख - 06 अगस्त 2025

  • आवेदन की आखिरी तारीख - 29 अगस्त 2025

  • लिखित परीक्षा की तारीख - 11 अक्टूबर 2025

कैसे करें आवेदन?

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.drbchn.in/ पर जाएं.

  • होमपेज पर "Assistant in Cooperative Institutions" लिंक पर क्लिक करें.

SBI Clerk Notification 2025: स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 6589 वैकेंसी के लिए चेक कर लीजिए डिटेल

  • नया पेज खुलेगा, वहां मांगी गई जानकारी भरें जैसे नाम, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन आदि.

  • जरूरी डॉक्यूमेंट और फोटो अपलोड करें.

  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास जरूर रख लें.

Sarkari Naukri 2025 : सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा 55 साल तक और सैलरी पैकेज 48.30 लाख रुपये तक 

Read More
{}{}