trendingNow12615708
Hindi News >>नौकरी
Advertisement

वो 5 सरकारी नौकरियां, जिन्हें क्रैक करना है बेहद आसान, General वालों का भी पहली बार में हो जाएगा सेलेक्शन!

Easy to Crack 5 Government Jobs: आज हम आपको उन 5 सरकारी नौकरियों की परीक्षा के बारे में बताएंगे, जिन्हें क्रैक करना काफी आसान है. अगर आप इन परीक्षाओं में से किसी एक की भी तैयारी करते हैं, तो मेहनत और सही रणनीति से आप सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार कर सकते हैं.

वो 5 सरकारी नौकरियां, जिन्हें क्रैक करना है बेहद आसान, General वालों का भी पहली बार में हो जाएगा सेलेक्शन!
Kunal Jha|Updated: Jan 25, 2025, 06:30 AM IST
Share

Top 5 Govt Jobs Which are Easy to Crack: भारत में सरकारी नौकरी कई लोगों का सपना होती है, क्योंकि ये स्थिरता और प्रतिष्ठा प्रदान करती हैं. जब ग्रेजुएट्स नौकरी की दुनिया में कदम रखते हैं, तो सरकारी परीक्षाएं उन्हें रेलवे, बैंकिंग, प्रशासन और सार्वजनिक सेवा जैसे क्षेत्रों में प्रतिष्ठित पद हासिल करने का एक संगठित मार्ग प्रदान करती हैं. कुछ सरकारी नौकरी की परीक्षाएं जहां कठिन और कॉम्पिटिटिव मानी जाती हैं, वहीं कुछ अपेक्षाकृत आसान होती हैं, जिन्हें लगातार प्रयास और मेहनत से पास किया जा सकता है.

अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो यहां 5 ऐसी परीक्षाएं दी गई हैं, जो आपके इस सपने को पूरा करने में मदद कर सकती हैं: 


1. RRB ग्रुप D
शुरुआती उम्मीदवारों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ग्रुप D की परीक्षा देश की सबसे आसान सरकारी परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक है. उम्मीदवारों को एक सिंगल-स्टेज कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) पास करना होता है. इसका सिलेबस काफी सरल होता है, जिसमें मैथ, साइंस, जनरल अवेयरनेस और रीजनिंग जैसे विषय शामिल होते हैं. यह परीक्षा पास करने पर उम्मीदवार ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, कुली और अन्य नॉन-टेक्निकल पदों पर नियुक्त हो सकते हैं.


2. SSC CHSL 
जो उम्मीदवार आसान सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए SSC CHSL (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल) एक लोकप्रिय विकल्प है. यह परीक्षा तीन चरणों में होती है – कंप्यूटर आधारित टेस्ट, डिस्क्रिप्टिव पेपर और टाइपिंग टेस्ट. इसका सिलेबस क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस एंड अवेयरनेस, और इंग्लिश पर केंद्रित होता है, जिससे यह पहली बार में ही पास करना संभव है. इस परीक्षा को पास करने के बाद लोअर डिवीजन क्लर्क और डेटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर नियुक्ति मिल सकती है.


3. IBPS Clerk Exam
जो लोग पब्लिक सेक्टर के बैंक में क्लेरिकल पद पर काम करना चाहते हैं, वे इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) क्लर्क परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा दो चरणों में होती है – प्रीलिम्स और मेन्स. दोनों में ही क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और इंग्लिश पर जोर दिया जाता है. अगर तैयारी पूरी लगन और समय पर की जाए, तो यह परीक्षा आसान साबित हो सकती है.


4. State PSC Exams (Lower Division)
कई राज्य लोक सेवा आयोग (State PSC) लोअर डिविजन की नौकरियों, जैसे क्लर्क, सहायक और जूनियर अधिकारी के लिए परीक्षाएं आयोजित करते हैं. ये परीक्षाएं UPSC या उच्च-स्तरीय राज्य PSC परीक्षाओं की तुलना में काफी सरल होती हैं. इनमें मुख्य रूप से राज्य से संबंधित जनरल नॉलेज, जनरल स्टडीज और एप्टीट्यूड की जांच की जाती है. चूंकि ये राज्य स्तर की परीक्षाएं होती हैं, इसलिए कॉम्पिटिशन नेशनल लेवल की परीक्षाओं की तुलना में कम होता है.


5. SSC MTS
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टी-टास्किंग स्टाफ (SSC MTS) परीक्षा ग्रुप C के नॉन-गजेटेड और नॉन-मिनिस्ट्रियल पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इसे पास करना सबसे आसान परीक्षाओं में से एक माना जाता है और यह एक अच्छी शुरुआती सैलरी ऑफर करती है. इसके तहत उम्मीदवारों को मुख्य रूप से सरकारी कार्यालयों के लिए क्लेरिकल और सपोर्ट ड्यूटी जैसे कार्य सौंपे जाते हैं. इस परीक्षा में दो चरण होते हैं – कंप्यूटर आधारित टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव पेपर. इसका सिलेबस इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस एंड इंटेलिजेंस पर आधारित होता है.

Read More
{}{}