Local Bank Officer Posts: यूको बैंक ने संगठन में स्थानीय बैंक अधिकारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बैंक के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूको बैंक द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 250 पद भरे जाने हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 फरवरी, 2025 है.
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "पात्र उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आवेदन फीस / इंटीमेशन चार्ज का भुगतान, परीक्षा / इंटरव्यू आदि की प्रक्रिया और पैटर्न के बारे में विज्ञापन को ध्यान से पढ़ने के बाद बैंक की वेबसाइट https://ucobank.com -> career ->Recruitment Opportunities पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी है और यह सुनिश्चित करना है कि वे निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हैं और निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन करते हैं."
यूको बैंक एलबीओ भर्ती 2025: स्टेट वाइज वैकेंसी डिटेल
गुजरात: 57 पद
महाराष्ट्र: 70 पद
असम: 30 पद
कर्नाटक: 35 पद
त्रिपुरा: 13 पद
सिक्किम: 6 पद
नागालैंड: 5 पद
मेघालय: 4 पद
केरल: 15 पद
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश: 10 पद
जम्मू और कश्मीर: 5 पद
यूको बैंक भर्ती 2025: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वैध मार्कशीट/ डिग्री सर्टिफिकेट जरूरी है.
आयु सीमा: जो लोग यूको बैंक भर्ती 2025 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
यूको बैंक एलबीओ भर्ती 2025: आवेदन फीस
एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस: 175 रुपये
अन्य सभी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस: 850 रुपये
फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा तथा एक बार भुगतान करने के बाद यह वापस नहीं किया जाएगा.
यूको बैंक एलबीओ भर्ती 2025: आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1 — आधिकारिक वेबसाइट ucobank.com पर जाएं.
स्टेप 2 — होमपेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 — जरूरी डिटेल दर्ज करें.
स्टेप 4 — आवेदन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 5 — फॉर्म सबमिट करें.
UGC: यूजीसी ने तीन यूनिवर्सिटी को पीएचडी कराने से रोका, कहीं आपकी वाली तो नहीं लिस्ट में
यूको बैंक भर्ती 2025: चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शामिल होगी जिसमें रीजनिंग और कंप्यूटर , सामान्य / अर्थव्यवस्था/ बैंकिंग अवेयरनेस, इंग्लिश लेंगुएज, डेटा एनालिसिस और इंटरपिटेशन से संबंधित सवाल शामिल होंगे.
NEET-UG पर हो गया फाइनल फैसला, इस मोड में होगा पेपर; जारी हुआ नोटिस