UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) आज यानी 10 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए नियमों में बदलाव किया है. आयोग ने कहा है कि फिजिकल टेस्ट के दौरान कैंडिडेट्स कलाई घड़ी नहीं पहन सकेंगे. हालांकि, डिजिटल घड़ी लगाई जाएगी, जिसमें कैंडिडेट्स टाइम देख सकेंगे.
भर्ती बोर्ड ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किया, "उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल नागरिक पुलिस के पदों पर डायरेक्ट भर्ती-2023 के तहत क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के दौरान कुछ कैंडिडेट्स द्वारा कलाई घड़ी के उपयोग का अनुरोध किया गया था. बोर्ड द्वारा उक्त अनुरोध पर विचार के बाद यह फैसला लिया कि परीक्षा की शुचिता को देखते हुए कैंडिडेट्स पीईटी के दौरान किसी भी प्रकार की कलाई घड़ी का इस्तेमाल नहीं करेंगे. हालांकि कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए बोर्ड पीईटी स्थल पर डिजिटल घड़ियों की व्यवस्था कर रहा है."
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सफल कैंडिडेट्स को PET के लिए बुलाया गया है. इसमें पुरुष कैंडिडेट्स को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं फीमेल कैंडिडेट्स को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी.
Success Story: पहले पास किया UPSC फिर आया PCS का रिजल्ट तो बन गए SDM
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए उन कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, जिनका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और PST 24 जनवरी तक पूरा हो गया था. जिनके दस्तावेज वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अभी चल रही है, उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए हैं. PET के दूसरे फेज में जिन कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और PST 24 जनवरी के बाद पूरा हुआ, उनके एडमिट कार्ड आज से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे.
UPSC Success Story: एक सवाल और हो गया UPSC में सिलेक्शन, ऐसी है वैष्णवी के IAS बनने की कहानी