UP PCS Mains Result 2023 Released: यूपी पीसीएस 2023 में शामिल हुए कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. यूपी पीसीएस 2023 के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. उम्मीदवीर परीक्षा के नतीजों का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर यूपीपीएससी पीसीएस 2023 परिणाम चेक कर सकते हैं. परीक्षा के सभी चरणों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार पीडीएफ के रूप में परिणाम 2023 की जांच कर सकेंगे. आइए जानते हैं कि परीक्षा में माजी मारने वाले टॉप 10 कैंडिडेट्स कौन है.
पीसीएस 2023 में सफल टॉप -10 उम्मीदवारों के नाम
देवबंद के रहने वाले सिद्धार्थ गुप्ता ने पीसीएस 2023 की परीक्षा में टॉप किया है.
प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय सेकेंड टॉपर बने.
हरदोई के सत्विक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे.
पीसीएस 2023 में कुसमरा के शिव प्रताप ने चौथा स्थान प्राप्त किया है.
बहराइच के मनोज कुमार भारती ने पीसीएस 2023 में पांचवा स्थान प्राप्त किया
चित्रकूट के पवन पटेल छठवें स्थान पर, मेरठ की शुभी गुप्ता सातवें स्थान पर है
अयोध्या की निधि शुक्ला आठंवे स्थान पर है.
बक्सर के हेमंत नवें नंबर पर है.
कासगंज के माधव उपधाय दसवें स्थान पर रहे.
ऑफिशियल वेबसाइट
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा के हर चरण के लिए रिजल्ट अलग से जारी किया जाता है. यूपीपीएससी, पीसीएस रिजल्ट तीन चरणों में जारी करता है: प्री, मेन्स और फाइनल रिजल्ट. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लॉगइन फॉर्मेट में मार्कशीट और कट ऑफ चेक कर सकते हैं. यूपीपीएससी सरकारी रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर और अन्य विवरण शामिल होते हैं.
यूपीपीएससी पीसीएस प्री-परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होते हैं, इसमें नेगेटिव मार्किंग का सिस्टम नहीं है. इस परीक्षा में 1500 अंकों के कुल 8 पेपर होते हैं. मेन्स का रिजल्ट अभ्यर्थियों के प्रदर्शन और प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जाता है. यूपीपीएससी मेन्स रिजल्ट के आधार पर कुल वैकेंसी की संख्या के तीन गुना कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है.