NEET Shivang Chauhan Success Story: अगर कुछ करने का जुनून हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. ये बात उस हर एक शख्स के लिए बनी है जो कड़ी मेहनत करके अपने सपने को पूरा करने में लग जाता है. इस खबर में हम ऐसे ही एक लड़के की बात कर रहे हैं, जिसने बचपन में डॉक्टर बनने का सपना देखा और आज अपनी मेहनत पर उसे सफलता पूर्वक हासिल करने में सफल हुए. हम बात कर रहे हैं शिवांग चौहान की जिन्होंने दूसरी बार में नीट यूजी की परीक्षा में सफलता हासिल की है.
बता दें, नीट यूजी 2024 में सफलता हासिल करने वाले शिवांग चौहान ने बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना देखा था. उन्हें बचपन से ही डॉक्टर बनना था. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवांग ने नीट की तैयारी की. इसके लिए उन्होंने एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया.
बनाया पढ़ने के लिए टाइम टेबल
इसके अलावा उन्होंने सुव्यवस्थित तरीक से पढ़ाई का टाइम टेबल सेट किया. जिसमें पढ़ाई, ब्रेक के लिए समय, खेल-कूद और खाना पिना शामिल किया. अपने इस शेड्यूल को शिवांग ने हर दिन पूरी ईमानदारी के साथ निभाया और उसपर काम किया.
एग्जाम क्लियर करने के लिए की कड़ी मेहनत
शिवांग बताते हैं कि NEET-UG में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्होंने NCERT की किताबें, टाइम का सही तरह से इस्तेमाल और रिवीजन की भूमिका पर अधिक काम किया है. उनका मानना है कि किसी भी काम के लिए आपको अनुशासन में रहना सबसे जरूरी है. इसके बिना कोई भी काम सही से नहीं होता है. टाइम मैनेजमेंट की बदौलत वह सही से अपनी तैयारी करते थे.
यही वजह है कि आज वह नीट एग्जाम क्रैक कर पाए हैं. शिवांग चौहान की सफलता इस बात का प्रमाण है कि अनुशासन और मेहनत से आप बड़ी-बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं. युवाओं को शिवांग से सीख लेनी चाहिए और अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान देना चाहिए.
12वीं के बाद आर्ट्स की डिग्री लेने के लिए ये हैं बेस्ट कोर्स
इस कॉलेज से कर रहे MBBS की पढ़ाई
बता दें, शिवांग बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज रहे हैं. उन्होंने कक्षा 12वीं की परीक्षा में 88.9 प्रतिशत अंक हासिल किया. वहीं, नीट यूजी की परीक्षा को पास करने के बाद शिवांग अजमेर ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस (MBBS) में एडमिशन लिया. अब वह MBBS की पढ़ाई कर रहे हैं. फिलहाल, वह सर्जरी विभाग में हैं क्योंकि वह उन्हें पसंद है.