trendingNow12399194
Hindi News >>करियर
Advertisement

GK Quiz: पपीता के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?

GK Quiz: जनरल नॉलेज आपका कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए बहुत ही जरूरी होता है. जीके के सवाल सॉल्व करने में आपको भी मजा आता है तो यहां हम आपके लिए एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: पपीता के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?
Arti Azad|Updated: Aug 25, 2024, 12:34 PM IST
Share

GK Question In Hindi: भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि केवल एग्जाम या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू में ही जनरल नॉलेज पूछा जाता है. यह तो हर किसी के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय होता है. अगर आपकी जनरल नॉलेज पर अच्छी पकड़ होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ दे पाएंगे. यहां हम आपको जीके से जुड़ी एक क्विज लेकर आए हैं. इसमें कुछ मजेदार सवाल और उनके जवाब दिए गए हैं.

सवाल - किस कमरे में कोई दीवार नहीं होती है?
जवाब - मशरूम में

सवाल - भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश की दो राजधानियां हैं?
जवाब - जम्मू और कश्मीर भारत का वो केंद्र शासित प्रदेश हैं, जिसकी दो राजधानियां जम्मू और श्रीनगर हैं.

Partridge: हर साल नए पति की करती है तलाश, रहस्यों से भरी पड़ी है इस पक्षी की दुनिया

सवाल - अलीगढ़ शहर किस चीज के लिए विश्व विख्यात है?
जवाब - अलीगढ़ शहर तालों के लिए मशहूर है.

सवाल - किस जगह के लोग सांप का खून (Snake Blood) पीते हैं
जवाब - कई देशों में लोग सांप का खून पीते हैं. चीन, वियतनाम, हॉन्गकॉन्ग, इंडोनेशिया में स्नेक वाइन खासी मशहूर है. चीनी लोग मानते हैं कि सांप के ब्लड में ऐसी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो यौन शक्ति बढ़ाती हैं और स्किन को जवान बनाए रखती है. सांप से त्वचा रोग के इलाज का इतिहास सदियों पुराना है, जिसका सबसे पहला जिक्र 100 ईसा पूर्व में मिलता है.

सवाल - पपीते के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है? 
जवाब - पपीते के साथ चाय नहीं पीना चाहिए. पपीता में मौजूद पपेन कम्पाउंड और चाय पत्तियों में पाए जाने वाले कैटेचिन से रिएक्ट कर सकता है, जिससे सीने में जलन, अपच और गैस्ट्रिक प्रॉब्लम्स हो सकती हैं. इसके अलावा पपीता खाने के बाद दही, नींबू और संतरे जैसी चीजें भी नहीं खानी चाहिए. पीपीते के साथ इनका सेवन करना इंसान के लिए जहरीला हो सकता है. 

Quiz: क्या आप जानते हैं भारत का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है?

Read More
{}{}