trendingNow12272874
Hindi News >>करियर
Advertisement

UGC NET: NTA ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा शेड्यूल किया घोषित, इस दिन जारी की जाएगी सिटी स्लिप

नेशनल टेस्टिंग क्षण एजेंसी (NTA) ने जून सेशन के लिए यूजीसी नेट 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है.

UGC NET: NTA ने यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा शेड्यूल किया घोषित, इस दिन जारी की जाएगी सिटी स्लिप
Arti Azad|Updated: Jun 01, 2024, 11:51 AM IST
Share

UGC NET June 2024 Exam Schedule: नेशनल टेस्टिंग क्षण एजेंसी (NTA) ने जून सेशन के लिए यूजीसी नेट 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET June 2024) कार्यक्रम चेक के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करना होगा. 

यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा 18 जून से होने जा रही है. दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. टोटल 42 सब्जेक्ट के लिए सुबह की शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से  दोपहर 12:30 बजे के बीच यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जबकि, सेकंड शिफ्ट 41 विषयों के लिए होगी, जो दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.

एनटीए ने कहा कि सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी.सिटी इंटिमेशन स्लिप के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ओएमआर मोड में 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी.

शिफ्ट 1 में इन विषयों की होगी परीक्षा
दर्शनशास्त्र, इतिहास, वाणिज्य, सामाजिक कार्य, लोक प्रशासन, संगीत, हिंदी, कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, अरबी, भाषा विज्ञान, नेपाली, मराठी, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी, राजस्थानी, जर्मन शामिल हैं. जापानी, वयस्क शिक्षा, शारीरिक शिक्षा, अरब संस्कृति और इस्लामी अध्ययन, भारतीय संस्कृति, कानून, बौद्ध - जैन - गांधीवादी और शांति अध्ययन, धर्मों का तुलनात्मक अध्ययन, नृत्य, नाटक, प्रदर्शन कला, अपराध विज्ञान, तुलनात्मक साहित्य, महिला अध्ययन, दृश्य कला, भूगोल, सामाजिक अध्ययन और सामुदायिक स्वास्थ्य, कोंकणी, कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग, पर्यावरण विज्ञान, पर्यटन प्रशासन और प्रबंधन, संताली और सिंधी.

शिफ्ट 2 में इन विषयों की होगी परीक्षा
अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, मानव विज्ञान, शिक्षा, रक्षा और रणनीतिक अध्ययन, गृह विज्ञान, जनसंख्या अध्ययन, प्रबंधन, मैथिली, बंगाली, मलयालम, तेलुगु, उर्दू, अंग्रेजी, चीनी, डोगरी, मणिपुरी, असमिया शामिल हैं. गुजराती, फ़ारसी, श्रम कल्याण, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, जन संचार और पत्रकारिता, संग्रहालय विज्ञान और संरक्षण, पुरातत्व, आदिवासी और क्षेत्रीय भाषा - साहित्य, लोक साहित्य, संस्कृत पारंपरिक, फॉरेंसिक साइंस, पाली, कश्मीरी, इलेक्ट्रॉनिक विज्ञान, अंतरराष्ट्रीय सहित राजनीति, प्राकृत, मानवाधिकार और कर्तव्य, बोडो, योग, हिंदू अध्ययन और भारतीय ज्ञान प्रणाली.

एनटीए द्वारा निर्धारित 2024 के परीक्षा पैटर्न में दो पेपर शामिल हैं, पेपर 1 और पेपर 2. दोनों पेपरों की कुल अवधि तीन घंटे है. दोनों पेपरों में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होते हैं. पेपर 1 में 50 प्रश्न और पेपर 2 में 100 प्रश्न सहित कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप 
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर एडवांस एग्जाम सिटी इंटिमेशन लिंक पर क्लिक करें.
अगली विंडो पर आवेदन नंबर, जन्म तिथि और दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
परीक्षा सिटी स्लिप जमा करें और डाउनलोड करें.

छात्रों को सुविधा प्रदान करने के लिए परीक्षा सिटी स्लिप में यूजीसी नेट 2024 परीक्षा शहर का उल्लेख किया गया है.

Read More
{}{}