trendingNow12445299
Hindi News >>करियर
Advertisement

UKSSSC: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका; स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट समेत इन पदों के लिए मांगे आवेदन

UKSSSC Recruitment 2024: यूकेएसएसएससी ने बंपर वैकेंसी निकाली है, जिसके तहत अपर निजी सचिव, स्टेनोग्राफर कम डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. ये रहा आवेदन करने का आसान तरीका...

UKSSSC: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका; स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट समेत इन पदों के लिए मांगे आवेदन
Arti Azad|Updated: Sep 24, 2024, 11:59 PM IST
Share

UKSSSC Vacancy 2024: अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत काम की खबर है. उत्तराखंड सरकार ने बंपर भर्तियां निकाली है. हाल ही में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप-ग के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था. इस भर्ती के तहत कई विभागों में अपर निजी सचिव, पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर कम डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों को भरा जाना है. जारी शेड्यूल के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है. इसके बाद करेक्शन विंडो 18 से 21 अक्टूबर तक ओपन रहेगी. वहीं, चयन परीक्षा की प्रस्तावित तारीख 8 दिसंबर 2024 है. 

जरूरी योग्यता
अपर निजी सचिव और स्टेनोग्राफर पदों के लिए आयु सीमा 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, जरूरी शैक्षणिक योग्यता बैचलर डिग्री होनी चाहिए.
पर्सनल असिस्टेंट  पदों के लिए आयु सीमा 18 से 42 साल निर्धारित है. जबकि, शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है.

आवेदन शुल्क
इन पदों के आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपये अदा करना होग. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस लगेगी. 

इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

वैकेंसी डिटेल्स
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी - 3 पद
पर्सनल असिस्टेंट - 29+207 पद
स्टेनोग्राफर/पीए - 15 पद
डाटा एंट्री ऑपरेटर - 3 पद
पीए/स्टेनोग्राफर - 2 पद

इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के तौर पर हर महीने 29,200 से लेकर 92,300 रुपये तक हर महीने मिलेंगे.

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in. पर जाएं.
इसके बाद पीए, स्टेनो एवं अन्य पदों के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
एप्लीकेशन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
अब फॉर्म डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.

Read More
{}{}