trendingNow12451907
Hindi News >>करियर
Advertisement

UP NEET UG Counselling 2024: राउंड 2 में सेलेक्‍ट हुए स्‍टूडेंट्स को करना होगा कॉलेज में र‍िपोर्ट, डॉक्‍यूमेंट्स रखें तैयार

UP NEET UG राउंड 2 काउंसलिंग सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2024 लिंक आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर होस्ट किया गया है. जरूरी  दस्तावेजों की लिस्‍ट और एडम‍िशन गाइडलाइन्‍स भी द‍िये गए हैं.  

UP NEET UG Counselling 2024: राउंड 2 में सेलेक्‍ट हुए स्‍टूडेंट्स को करना होगा कॉलेज में र‍िपोर्ट, डॉक्‍यूमेंट्स रखें तैयार
Vandanaa Bharti|Updated: Sep 29, 2024, 06:10 PM IST
Share

UP NEET UG round 2 counselling seat allotment result 2024: महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश ने सूचित किया कि जिन उम्मीदवारों को यूपी नीट यूजी राउंड 2 काउंसलिंग 2024 में एमबीबीएस, बीडीएस सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा. यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 राउंड 2 शेड्यूल के साथ, डीजीएमई, यूपी ने ड‍िटेल में एडम‍िशन गाइडलाइन्‍स भी भेजी हैं. आपको ये आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर भी म‍िल जाएगी.  यूपी नीट यूजी सीट अलॉटमेंट 2024 को आप आध‍िकार‍िक  वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.  

UPSC टॉपर्स में होती हैं ये 10 खास बातें, आप में हैं क्‍या?

सरकारी कोटे के अनुसार अलॉटेड सीटों वाले उम्मीदवारों की यूपी नीट यूजी प्रवेश प्रक्रिया आवंटित सरकारी, स्वायत्त मेडिकल या डेंटल कॉलेजों में पूरी की जाएगी. निजी मेडिकल कॉलेजों में आवंटित या फिर से आवंटित उम्मीदवारों की प्रवेश प्रक्रिया नोडल केंद्र पर पूरी की जाएगी. आवंटन पत्र पर नोडल केंद्र और कॉलेज का नाम का विवरण दिया गया है. जिन उम्मीदवारों को राउंड 2 काउंसलिंग में उनके पसंद के कोर्स या कॉलेज का अपग्रेड नहीं मिला, उन्हें फिर से प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी, ऐसा न करने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. 

GK Quiz for Students: ये हैं दुन‍िया के 8 सबसे महंगे फूल, आपने देखा है कभी?

UP NEET UG Counselling 2024: इन डॉक्‍यूमेंट्स को रखें तैयार 
र‍िपोर्ट‍िंग कॉलेज में आपको इन दस्‍तावेजों को ले जाना होगा.  

1. यूपी नीट यूजी 2024 सीट अलॉटमेंट लेटर  
2. नीट यूजी एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड 
3. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट/कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
4. आरक्षण के लिए आवेदन करने पर जाति प्रमाण पत्र
5. निवास प्रमाण पत्र
6. आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र वैध माने जाएंगे 

ये 8 आदतें कर देती हैं द‍िमाग को कमजोर, लोग बुलाने लगते हैं बेवकूफ

यूपी के उम्मीदवारों को 1 अप्रैल, 2024 को या उसके बाद सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा. 

Read More
{}{}