trendingNow12153060
Hindi News >>करियर
Advertisement

UPSSSC Result: यूपी में सरकारी नौकरी की भर्ती का रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

UPSSSC Result: जो उम्मीदवार 26 मार्च, 2023 को आयोजित भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब यूपीएसएसएससी पोर्टल पर लॉगिन करके रिजल्ट देख सकते हैं.

UPSSSC Result: यूपी में सरकारी नौकरी की भर्ती का रिजल्ट जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
chetan sharma|Updated: Mar 12, 2024, 04:23 PM IST
Share

UPSSSC Combined Technical Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर कंबाइंड टेक्निकल एजुकेशन 2016 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. भर्ती अभियान के प्रारंभिक नोटिफिकेशन में 292 वैकेंसी का विज्ञापन जारी किया था, हालांकि, रिजल्ट की घोषणा के साथ जारी रिजल्ट नोटिस में वैकेंसी की संख्या घटाकर 248 पद कर दी गई है. जो उम्मीदवार 26 मार्च, 2023 को आयोजित भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब यूपीएसएसएससी पोर्टल पर लॉगिन करके रिजल्ट देख सकते हैं.

How to check UPSSSC Combined Technical result?

  • रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार इस स्टेप बाय स्टेप गाइड को फोलो कर सकते हैं.

  • रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले यूपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "विज्ञापन संख्या-23-परीक्षा/2016, सम्मिलित तकनीकी सेवा (सामान्य चयन) परीक्षा 2016 के अंतर्गत अर्हता/अभिलेख परीक्षण हेतु" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और वेरिफिकेशन कोड डालकर 'See Result' पर क्लिक कर देना है. 

  • क्लिक करने के बाद अब आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा. रिजल्ट डॉक्यूमेंट पर नाम, जन्मतिथि, परीक्षा नाम जैसी फ़ील्ड में किसी भी गलती को चेक कर लें.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

  • रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://upsssc.gov.in/ResultsDire.aspx है.

इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन 7 नवंबर 2016 से शुरू हुए ते. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2016 थी. इसके लिए एग्जाम 26 मार्च 2023 को आयोजित किया गया था. एग्जाम के बाद आंसर की 24 अप्रैल 2023 को जारी की गई थी. वहीं इसके लिए रिवाइज्ड आंसर की भी 1 जुलाए 2023 को जारी कर दी गई थी और अब रिजल्ट जारी किया गया है. 

Read More
{}{}