trendingNow12575689
Hindi News >>करियर
Advertisement

UP Jobs: UPSSSC ने निकाली Stenographer पदों के लिए वैकेंसी, इस बंपर भर्ती के लिए शुरू है आवेदन प्रक्रिया

UP Stenographer Vacancy: UPSSSC की ओर से 69 विभागों के नियंत्रणाधीन स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स मिल जाएंगी...

UP Jobs: UPSSSC ने निकाली Stenographer पदों के लिए वैकेंसी, इस बंपर भर्ती के लिए शुरू है आवेदन प्रक्रिया
Arti Azad|Updated: Dec 26, 2024, 04:48 PM IST
Share

UPSSSC Stenographer Recruitment 2024: सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश में अच्छी अपॉर्चुनिटी है. यहां बंपर भर्तियां होने जा रही हैं. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के जरिए यहां स्टेनोग्राफर के 600 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें
स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 25 जनवरी 2025 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 
इसके बाद एप्लिकेशन करेक्शन विंडो 1 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी.

वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी के जरिए स्टेनोग्राफर के कुल 661 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. 
जनरल: 321 पद
ईडब्ल्यूएस: 46 पद
ओबीसी: 125 पद
एससी: 155 पद
एसटी: 14 पद

कौन कर सकता है आवेदन?
स्टेनोग्राफर भर्ती की मुख्य परीक्षा में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो UPSSSC प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2023 में शामिल हुए हों और आयोग द्वारा जारी वैलिड स्कोर कार्ड रखते हों.

शैक्षिक योग्यता:
आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए.
हिंदी  स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की मिनिमम स्पीड. इसके साथ ही मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स पास होना जरूरी है.

आयु सीमा:
न्यूनतम: 18 साल
अधिकतम: 40 साल (सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को छूट).

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा: सबसे पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा.
स्टेनोग्राफी और टाइपिंग टेस्ट: लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों का स्टेनोग्राफी और टाइपिंग टेस्ट होगा.
मुख्य परीक्षा: कैटेगरी-वाइज 15 गुना उम्मीदवारों को रिक्तियों के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

आवेदन शुल्क:
सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 25 रुपये है. 
जबकि, मेन्स के लिए अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा.

ये रहा आवेदन का आसान तरीका  
सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर "स्टेनोग्राफर भर्ती 2024" लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म जमा करें और प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें.

Read More
{}{}