trendingNow12348440
Hindi News >>करियर
Advertisement

WCL Recruitment 2024: स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट पोस्‍ट के ल‍िए 44 वैकेंसी, फटाफट करें अप्‍लाई

WCL Recruitment 2024: वेस्‍टर्न कोलफील्‍ड ल‍िम‍िटेड ने स्‍टाफ नर्स और फार्मासिस्ट पदों के ल‍िए 44 वैकेंसी जारी की है. अगर आपने फार्मेसी या नर्स‍िंग में ड‍िप्‍लोमा क‍िया है तो आप इन पदों के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं. 

WCL Recruitment 2024: स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट पोस्‍ट के ल‍िए 44 वैकेंसी, फटाफट करें अप्‍लाई
Vandanaa Bharti|Updated: Jul 23, 2024, 07:57 AM IST
Share

WCL Recruitment 2024: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने नोट‍िफ‍िकेशन (WCL Recruitment 2024) जारी कर स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. WCL ने कुल 44 स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट पदों के लिए नोट‍िफ‍िकेशन जारी की है. स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट पदों के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, ज‍िन्‍होंने फार्मेसी या नर्स‍िंग में ड‍िप्‍लोमा हास‍िल क‍िया है. आप ईमेल के जर‍िये आवेदन भेज सकते हैं. वैकेंसी से जुड़ी सारी ड‍िटेल यहां पढ़ें. 

WCL Recruitment 2024: जरूरी तारीख 
आवेदन प्रक्र‍िया कब से शुरू : 18/07/2024
आवेदन की आख‍िरी तारीख : 08/08/2024

WCL Recruitment 2024: पदों की संख्‍या 
महाराष्ट्र में स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के 44 पदों को भरने के लिए नोट‍िफ‍िकेशन जारी की गई है. उम्मीदवार श्रेणीवार वैकेंसी नीचे देख सकते हैं. 
स्‍टाफ नर्स : 31
फार्मासिस्ट : 13
टोटल - 44

शैक्षण‍िक योग्‍यता : 
1. स्‍टाफ नर्स - उम्मीदवारों ने 1 साल की ट्रेन‍िंग के साथ नर्सिंग में डिप्लोमा किया हो.  
2. फार्मासिस्ट - उम्मीदवारों ने मैट्रिक और फार्मेसी में डिप्लोमा पूरा किया हो.  

चयन प्रक्रिया:
चयन योग्यता परीक्षा के आधार पर होगा

आवेदन शुल्क:
कोई आवेदन शुल्क नहीं

ऐसे करें अप्‍लाई : 
उम्‍म्‍ीदवार जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ अपना एप्‍ल‍िकेशन ईमेल आईडी - gmir1@wcl@coalindia.in पर 08/08/2024 से पहले भेज सकते हैं. 

Read More
{}{}