trendingNow12380034
Hindi News >>करियर
Advertisement

Quiz: आखिर गोल ही क्यों होता है कुआं? चौकोर या त्रिकोण क्यों नहीं

Science Behind Round Well: आपने कभी सोचा है कि कुआं हमेशा गोल ही क्यों होता है? ऐसा क्यों नहीं कि वो चौकोर या त्रिकोण जैसा हो? दरअसल, इसके पीछे एक बहुत ही दिलचस्प वैज्ञानिक कारण है.

Quiz: आखिर गोल ही क्यों होता है कुआं? चौकोर या त्रिकोण क्यों नहीं
Sumit Rai|Updated: Aug 12, 2024, 01:08 PM IST
Share

Why Is Well Always In Round Shape: क्या आपने कभी चौकोर (Square), त्रिकोण (Triangle) या षट्कोण (Hexagon) आकार का कुआं देखा है? नहीं ना? लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर कुएं हमेशा गोल ही क्यों होते हैं? दरअसल, इसके पीछे एक बहुत ही मजेदार वैज्ञानिक (Science Behind The Round Shape Of Well) कारण है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कुएं आखिर कुएं का आकार हमेशा गोल ही क्यों बनाया जाता है.

आखिर गोल ही क्यों होता है कुएं?

जब हम किसी बर्तन में या किसी जगह में पानी या कोई भी तरल पदार्थ भरते हैं तो वह उस बर्तन का ही आकार ले लेता है. ऐसा ही कुएं में भी होता है. जब कुएं में पानी भरता है तो पानी कुएं के आकार में ढल जाता ह. अगर कुआं चौकोर, त्रिकोण या षट्कोण होता तो पानी उस आकार में ढल जाता. ऐसी स्थिति में पानी का दबाव कुएं के कोनों पर ज्यादा पड़ता र कुएं की दीवारें कमजोर हो जाती. लंबे समय तक ऐसा रहे से कुएं की दीवार टूट भी सकती है. लेकिन, गोल कुएं में पानी का दबाव हर जगह बराबर होता है, जिससे कुआं मजबूत और टिकाऊ बनता है.

ये भी पढ़ें- Quiz: कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?

गोल कुएं होने की वजह से कुएं की मिट्टी कम धंसती है, क्योंकि पानी का दबाव हर जगह बराबर होता है. अगर कुआं चौकोर या त्रिकोण होता तो मिट्टी कोनों पर ज्यादा दबाव के कारण धंस सकती थी. कुआं गोल बनाने के पीछे ये भी बड़ी वजह है कि गोल कुएं की मिट्टी ज्यादा दिन तक नहीं धंसती है, क्योंकि गोल कुएं की दीवार पर हर तरफ समान प्रेशर होता है. तो अगली बार जब आप कोई कुआं देखें, तो याद रखें कि यह गोल इसलिए है क्योंकि यह सबसे मजबूत और टिकाऊ आकार है.

ये भी पढ़ें- Quiz: आखिर वो कौन सा जानवर है, जो कभी नहीं मरता?

इसलिए घर के बर्तन भी होते हैं गोल

ये नियम सिर्फ कुएं पर ही नहीं, बल्कि घर में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों के लिए भी होता है. आपने देखा होगा कि हमारे घर में ज्यादातर बर्तन जैसे गिलास, प्लेट, और कटोरी भी गोल ही होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि गोल आकार सबसे मजबूत होता है. यानी हमारे आस-पास जितनी चीजें मौजूद हैं उनके पीछे कुछ ना कुछ साइंस जरूर होती है.

Read More
{}{}