Expensive House in Dubai: जब भी दुनिया के सबसे महंगे और शानदार घरों की बात होती है तो सबसे पहले मुकेश अंबानी का एंटीलिया सुर्खियों में आता है. मुंबई में स्थित यह 27 मंजिला घर करीब 4 लाख वर्ग फुट में फैला है और इसकी अनुमानित कीमत 15,000 करोड़ रुपये है. लेकिन हाल ही में एक और घर चर्चा में आ गया है. यह घर न सिर्फ कीमत में बल्कि अपनी भव्यता में भी किसी से कम नहीं है. दुबई में स्थित ‘मार्बल हाउस’ (Marble House) नाम का यह आलीशान महल लोगों को अपनी लग्जरी सुविधाओं से चौंका रहा है.
दुबई के पॉश इलाके में बना यह भव्य महल
दरअसल दुबई के एमिरेट्स हिल्स (Emirates Hills) में स्थित यह महलनुमा घर अपने शानदार इंटीरियर और बेमिसाल डिजाइन के कारण मशहूर है. इस महल में इतनी भव्यता है कि इसे देखकर लोग ‘वाह ताज!’ कहने को मजबूर हो जाते हैं. नाम के मुताबिक इस महल के इंटीरियर में बेशकीमती संगमरमर (Marble) का भरपूर इस्तेमाल किया गया है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें 24 कैरेट सोने का जकूजी और हाथ से तराशी गई कांच की भव्य गुंबदें हैं.
फुटबॉल ग्राउंड से बड़ा आंगन और भव्य डाइनिंग रूम
इस विशाल घर का कुल क्षेत्रफल 70,000 वर्ग फुट है, जिसमें से 60,000 वर्ग फुट में शानदार निर्माण किया गया है. इसका आंगन इतना बड़ा है कि यह एक फुटबॉल मैदान से भी अधिक बड़ा लगता है. इस महल के पहले मंजिल पर एक शानदार डाइनिंग हॉल है, जहां बीच में एक बेमिसाल कोरल रीफ इंस्टॉलेशन और क्रिस्टल डाइनिंग टेबल रखी गई है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.
अद्भुत सुविधाएं और अनोखी बनावट
आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट (2023) की रिपोर्ट के मुताबिक इस घर में 160 संगमरमर के खंभे, एक इंडोर पूल, स्टीम रूम, सौना, कोई फिश तालाब और एक हाई-टेक जिम मौजूद है. इसके अलावा इस महल में 16 कारों के लिए गैरेज, एक विशाल लिविंग एरिया और हर कोने में लक्ज़री का एहसास दिया गया है.
बेडरूम से लेकर हर कमरे में बेशुमार शान
इस महल का सबसे बड़ा आकर्षण इसका 3,875 वर्ग फुट का मास्टर बेडरूम है, जिसमें एक मिनी मास्टर रूम और तीन शानदार गेस्ट बेडरूम भी हैं. इसके हर कोने में ऐसी भव्यता है कि यह किसी शाही महल से कम नहीं लगता. एंटीलिया की तरह यह घर भी अपने अनूठे डिजाइन और लग्जरी सुविधाओं के कारण पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.