Maharashtra Chief Minister: महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति सरकार बनाने की तैयारियों में लगी हुई. शनिवार ऐलान किए गए नतीजों में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पद की स्थिति अभी साफ नहीं हुई है. भारतीय जनता पार्टी ने 132, एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के पास 57 और अजित पवार की एनसीपी को 43 सीटें मिली हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या महायुति फिर से एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाएगी या फिर देवेंद्र फडणवीस के फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. इसको लेकर शिवसेना प्रवक्ता नरेश म्हस्के ने ‘बिहार मॉडल’ का हवाला देते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में बने रहना चाहिए.
सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना प्रवक्ता म्हस्के ने कहा कि शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में बने रहना चाहिए. लोकसभा सदस्य ने कहा,'हमें लगता है कि शिंदे को मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे बिहार में भाजपा ने संख्याबल पर ध्यान नहीं दिया और जद (यू) नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया. महायुति (महाराष्ट्र में) के सीनियर लीडर ही आखिरी फैसला लेंगे.' म्हस्के ने महाराष्ट्र के हालात की तुलना हरियाणा से की, जहां भाजपा ने हाल ही में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था. उन्होंने कहा,'महाराष्ट्र में चुनाव शिंदे, फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में लड़ा गया था. यह दर्शाता है कि गठबंधन के नेतृत्व का सम्मान किया जाना चाहिए.'
उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पार्टी के दावे का बचाव करते हुए कहा,'शिंदे ने खुद को स्थापित किया है. कुछ समाचार चैनलों की तरफ से हाल ही में किए गए सर्वे में वह सबसे लोकप्रिय नेता हैं. उनका नाम सबसे आगे है.' हालांकि भाजपा नेता दरेकर ने म्हस्के की टिप्पणी को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि म्हस्के की पार्टी के बजाय, यह उनकी निजी राय हो सकती है. दरेकर ने कहा,'लोगों ने देवेंद्र फडणवीस को जनादेश दिया है. महाराष्ट्र के लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पीछे खड़े हैं.' उन्होंने कहा,'मेरी राय में फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिये. महाराष्ट्र को एक चतुर और विद्वान नेता की जरूरत है.
उन्होंने गठबंधन को एकजुट रखा, हमारे सहयोगियों को उम्मीदवार दिये और जरूरत पड़ने पर पीछे भी हट गए. उन्होंने हमेशा समन्वय रखा है.' दरेकर ने कहा कि महाराष्ट्र की उनकी गहरी समझ को देखते हुए फडणवीस राज्य का नेतृत्व करने के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा,'राज्य के लोग फडणवीस को चाहते हैं, जो महाराष्ट्र को बहुत करीब से समझते हैं. एनसीपी (एसपी) नेता शरद पवार के बाद, फडणवीस ही ऐसे व्यक्ति हैं, जो इस राज्य को गहराई से समझते हैं.' दरेकर ने दावा किया,'यहां तक कि मंत्रालय प्रशासन भी चाहता है कि फडणवीस मुख्यमंत्री बनें.'
भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कहा कि पार्टी जल्द ही अपने विधायकों की बैठक करेगी. दानवे ने आगे कहा,'राकांपा ने अजित पवार (विधानसभा में अपने नेता के रूप में) को चुना है और इसी तरह शिवसेना ने भी (शिंदे को अपने नेता के रूप में चुना है. भाजपा जल्द ही अपने विधायकों की मीटिंग बुलाएगी. यह स्पष्ट है कि भाजपा मुख्यमंत्री का पद चाहती है.' उन्होंने कहा कि पार्टी की आंतरिक चर्चा के बाद आखिरी फैसले के बारे में केंद्रीय नेतृत्व को बताया जाएगा. फडणवीस ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी भी विवाद से इनकार करते हुए कहा था कि महायुति के नेता मिलकर इस मुद्दे पर फैसला करेंगे.
इनपुट-भाषा