trendingNow12531024
Hindi News >>चुनाव
Advertisement

Jharkhand Cabinet: सोरेन कैबिनेट में होंगे 5 नए चेहरे, कांग्रेस-RJD के इन चेहरों पर लग सकती है मुहर

Jharkhand Cabinet Ministers List: झारखंड कैबिनेट मंत्रियों को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं. कहा जा रहा है कि इस बार हेमंत सोरने की सरकार में 5 नए कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस और आरजेडी के कोटे से शामिल होने वाले नेताओं के नाम भी सूत्रों के हवाले से बाहर आ गए हैं. हालांकि नामों की पुष्टि नहीं की जा सकती.

Jharkhand Cabinet: सोरेन कैबिनेट में होंगे 5 नए चेहरे, कांग्रेस-RJD के इन चेहरों पर लग सकती है मुहर
Tahir Kamran|Updated: Nov 25, 2024, 08:25 PM IST
Share

Jharkhand Cabinet: झारखंड विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जेएमएम, कांग्रेस और आएलडी के गठबंधन ने शानदार जीत हासिल कर ली है और नई सरकार के गठन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. साथ ही नई सरकार के कैबिनेट में कौन-कौन से चेहरे होंगे इसपर भी चर्चा होने लगी है. चौथी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हेमंत सोरने के नए कैबिनेट को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार कम से कम 4-5 नए चेहरों को जगह मिल सकती है. खबर है कि नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर सोमवार को सीएम आवास में सोरेन ने अपने भरोसेमंद लोगों के साथ मीटिंग भी की है. इसके पहले गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं के साथ बैठक में भी इस पर चर्चा हुई थी.

झारखंड मंत्रिमंडल में हो सकते हैं 12 मंत्री

गठबंधन में शामिल कांग्रेस और राजद कोटे वाले मंत्रियों का नाम इन दलों के आलाकमान तय करेंगे. गठबंधन की एक अन्य साझीदार सीपीआई (एमएल) ने अब तक मंत्रिमंडल में भागीदारी पर फैसला नहीं लिया है. अगर ऐसा होता है तो राज्य में पहली बार सरकार में सीधे तौर पर किसी वाम पार्टी की भागीदारी होगी. झारखंड के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत ज्यादा से ज्यादा 12 मंत्री हो सकते हैं. 

किस पार्टी से कितने कैबिनेट मंत्री?

गठबंधन में झामुमो के 34, कांग्रेस के 14, राजद के 4 और सीपीआई (एमएल) के 2 विधायक हैं. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल में झारखंड मुक्ति मोर्चा से छह, कांग्रेस से तीन या चार, राजद से एक या दो और सीपीआई (एमएल) से एक विधायक को शामिल किया जा सकता है.

JMM के ये नेता होंगे कैबिनेट में शामिल?

झामुमो कोटे से इस बार नए मंत्रियों के रूप में जामा सीट से जीत दर्ज करने वाली लुईस मरांडी, महेशपुर के विधायक स्टीफन मरांडी, टुंडी के विधायक मथुरा महतो और भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव के नाम की चर्चा है. चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन को मंत्री के रूप में रिपीट किया जाना तय माना जा रहा है.

कांग्रेस-आरजेडी ये इन नेताओं को मिल सकती जगह

कांग्रेस कोटे के मंत्रियों में लोहरदगा के विधायक रामेश्वर उरांव, पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव, महागामा की विधायक दीपिका पांडेय सिंह और बेरमो के विधायक अनूप सिंह के नाम की चर्चा है. राजद कोटे से देवघर के विधायक सुरेश पासवान का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. 

अगर 28 नवंबर तक मंत्रिमंडल के सभी नामों पर सहमति नहीं बनी तो हेमंत सोरेन के साथ दो या तीन मंत्री शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की पहली बैठक की भी तैयारी चल रही है, जिसमें कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

(इनपुट- आईएएनएस)

Read More
{}{}