trendingNow12464036
Hindi News >>चुनाव
Advertisement

Haryana Chunav Counting: कभी ऊपर कभी नीचे, आज हरियाणा चुनाव की काउंटिंग में कैसे आ रहा क्रिकेट वाला रोमांच

Haryana Election Counting Update: कमजोर दिलवाले तो घबरा जाएं. हां, वो नेता हों या कार्यकर्ता. सुबह 8 बजे से हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझान जिस तरह से बदल रहे हैं, वे किसी भी समर्थक की धुकधुकी बढ़ा सकते हैं. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और नतीजे कब तक आएंगे, जान लीजिए

Haryana Chunav Counting: कभी ऊपर कभी नीचे, आज हरियाणा चुनाव की काउंटिंग में कैसे आ रहा क्रिकेट वाला रोमांच
Anurag Mishra|Updated: Oct 08, 2024, 10:56 AM IST
Share

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024: जिस तरह क्रिकेट के मैदान पर हर बॉल के साथ रोमांच बढ़ता जाता है, आज हरियाणा विधानसभा चुनाव की काउंटिंग में भी कुछ वैसा ही देखने को मिल रहा है. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई तो आधे घंटे में ही कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखा. हालांकि वो  शुरुआती रुझान थे. 9 बजने के बाद ईवीएम की गिनती ने बाजी पलट दी. तब तक टीवी चैनलों पर कांग्रेसी खेमे में लड्डू बंटने और ढोल-नगाड़ों की तस्वीरें आनी शुरू हो गई थी. वो सब बंद हो गया. चुनाव आयोग की साइट से ताजा अपडेट आया जिसमें भाजपा को बढ़त मिलती दिखी. भाजपा प्रवक्ताओं के जो चेहरे मुरझाए दिख रहे थे वे खिल उठे.

अभी इंतजार कीजिए...

कांग्रेस के प्रवक्ता मुस्कुराते दिख रहे थे. नंबर पलटने लगे और भाजपा को ज्यादा सीटें मिलती दिखने लगीं तो पवन खेड़ा ने कहा कि ये तो शुरुआती नंबर हैं. अभी इंतजार कीजिए और फिर देखिए. उधर, कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि शुरुआती रुझान में कुछ कहना जल्दबाजी होगी, कहीं ईवीएम खुल रहे होंगे, कहीं बैलेट की काउंटिंग हो रही होगी, लेकिन 11 बजे तक दोनों राज्यों में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार आती हुई दिखाई दे जाएगी.

कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा मुस्कुराती हुई कैमरे के सामने आईं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी और आश्वस्त रहिए हमें 60 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. जब उनसे पूछा गया कि पहले कांग्रेस आगे थी लेकिन अब भाजपा आगे चल रही है कि 10 बजे के करीब शैलजा ने कहा कि यह बहुत जल्दी है. इतने राउंड होते हैं. हमें पता होता है कि कौन से पॉकेट का कब काउंटिंग होनी है तो ये सब चीजें चलती रहती हैं. इसे इतना ज्यादा मत समझिए सेंसेक्स की तरह अप एंड डाउन. काउंटिंग का एक दौर होता है. हर इलेक्शन में होता है लेकिन हम आश्वस्त हैं कि कांग्रेस सरकार बना रही है.

जब परिणाम आता है तो... भाजपा का तंज

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पार्टी ने जीत का दावा किया है. इस पर भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी हमेशा कहती है कि वो जीत रहे हैं लेकिन जब परिणाम आता है, तो उन्हें अक्सर हार का सामना करना पड़ता है. इतिहास फिर से दोहराया जाएगा और कांग्रेस पार्टी फिर से उदास होगी. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी जनता के आशीर्वाद, समर्थन, प्यार और विश्वास से एक बार फिर चाहे वह जम्मू-कश्मीर हो या हरियाणा, सरकार बनाने में सफल होगी.'

LIVE: हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजे ताजा अपडेट

साथ ही कांग्रेस में कलह पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के नेताओं को पहले यह तय करना चाहिए कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा? आपसी लड़ाई को पहले सुलझा लें, फिर भाजपा पर टिप्पणी करें. उन्हें यह भी अच्छी तरह पता है कि भाजपा सरकार बनाने जा रही है और उनके मुख्यमंत्री बनने के दावे धरे के धरे रह जाएंगे.'

आंकड़े कब स्थिर होंगे, कब साफ होगी तस्वीर

हां, आज काउंटिंग का पल-पल का अपडेट देख रहे हरियाणा समेत पूरे देश के लोगों को यह समझने की जरूरत है कि 17-18 राउंड की काउंटिंग होनी है. 1-2 राउंड ही साढ़े 10 बजे तक पूरे हो पाए हैं. ऐसे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. फिलहाल 10.39 बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार भाजपा 46 और कांग्रेस 37 सीटों पर आगे चल रही है. बसपा और INLD के 1-1 उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.

Read More
{}{}