Hemant Soren Oath: विधानसभा चुनावों में शानदार जीत हासिल करने के बाद हेमंत सोरेन आज यानी गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं. 23 नवंबर को घोषित किए गए नतीजों के मुताबिक झारखंड में JMM, कांग्रेस और RLD के गठबंधन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और पहले से भी ज्यादा सीटें जीती हैं. जेएमएम ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा और 34 सीटें जीतीं, जो पार्टी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. कांग्रेस को 16 सीटें, राजद को चार और सीपीआई (एमएल) को दो सीटें मिलीं. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के कुछ और अन्य टॉप नेता शामिल हो सकते हैं.
सोरेन झारखंड के 14वें और खुद चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग मुकम्मल हो चुकी हैं. गठबंधन की एकता को जाहिर करने के साथ ही शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां की गई हैं. सोरेन ने रविवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके तुरंत बाद उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया था. शनिवार को हेमंत सोरेन की जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने शानदार वापसी करते हुए झारखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की. 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें जीतकर फिर से सत्ता में वापसी का दावा ठोका है.
झारखंड मंत्रिमंडल को लेकर भी कई तरह की खबरें पहले ही सामने आ चुकी हैं. राज्य में मुख्यमंत्री समेत ज्यादा से ज्यादा 12 मंत्री बनाए जा सकते हैं. गठबंधन में झामुमो के 34, कांग्रेस के 14, राजद के 4 और सीपीआई (एमएल) के 2 विधायक हैं. ऐसे में झारखंड मंत्रिमंडल में जेएमएम के खाते में 6, कांग्रेस के 3/4 और आरजेडी को 1/2 मंत्री पद दिए जा सकते हैं. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि गठबंधन के सहयोगियों (कांग्रेस-राजद-भाकपा-माले) के बीच मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा अभी पूरी नहीं हुई है. गठबंधन के सहयोगियों को संतुष्ट करना बड़ी चुनौती है और मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाएगा, यह बाद में तय किया जाएगा.
➤ JMM के नेता: लुईस मरांडी, स्टीफन मरांडी, मथुरा महतो, अनंत प्रताप देव, दीपक बिरुआ और रामदास सोरेन.
➤ कांग्रेस के नेता: रामेश्वर उरांव, प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय सिंह और अनूप सिंह.
➤ राजद कोटे से देवघर के विधायक सुरेश पासवान का मंत्री बनना तय माना जा रहा है.
इस समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, एनसीपी नेता शरद पवार, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, तेलंगाना के सीएम रेवंच रेड्डी, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी. के शिवकुमार, तमिलनाडु के सीएम उदय स्टालिन, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, सीपीआई-एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत कई दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
रांची ट्रैफिक एसपी की तरफ से बुधवार को जारी किए गए आदेश के मुताबिक 28 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की एंट्री पर पाबंदी रहेगी. वहीं रात 8 बजे तक छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी. इसके अलावा दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक शहर में ई-रिक्शा भी नहीं चलेंगे. 28 नवंबर को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक और राम मंदिर चौक पर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा.