trendingNow12463149
Hindi News >>चुनाव
Advertisement

Ladwa Vidhan Sabha Chunav Result 2024: लाडवा में चला सीएम नायब सिंह सैनी का जादू, 16054 वोटों से जीते

Ladwa Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा की लाडवा सीट हॉट सीट है, क्योंकि यहां से भाजपा ने सीएम नायब सिंह सैनी को अपना उम्मीदवार है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने मेवा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

Ladwa Vidhan Sabha Chunav Result 2024: लाडवा में चला सीएम नायब सिंह सैनी का जादू, 16054 वोटों से जीते
Zee News Desk|Updated: Oct 08, 2024, 10:59 PM IST
Share

Ladwa Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा की सबसे चर्चित सीटों में से एक लाडवा सीट पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जादू चल गया है और वह 16054 वोटों से जीत गए हैं. कुरुक्षेत्र जिले की लाडवा सीट पर 16 राउंड की काउंटिंग के बाद उनको विजेता घोषित किया गया. इसके अलावा इस सीट पर कांग्रेस के मेवा सिंह, आप से जोगा सिंह उमरी, JJP से विनोद कुमार शर्मा और INLD से सपना बड़शामी मैदान में थे.

लाडवा का चुनावी इतिहास

साल 2019 के विधानसभा चुनाव में लाडवा से कांग्रेस के मेवा सिंह ने जीत दर्ज की थी और करीब 12 हजार वोटों से बीजेपी के पवन सैनी को मात दी थी. तब कांग्रेस के मेवा सिंह को 57,665 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के पवन सैनी को 45,028 वोट मिले थे. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में लाडवा विधानसभा से भाजपा के पवन सैनी को जीत मिली थी, लेकिन उनकी जीत का अंतर सिर्फ 2992 वोट था.

2008 में अस्तित्व में आई थी ये सीट

साल 2008 में परिसीमन के बाद लाडवा विधानसभा सीट अस्तित्व में आई थी और 2009 में पहली बार चुनाव हुआ था. यह सीट पहले लाडवा थानेसर हलके में आती थी. लाडवा के साथ जोड़ा बाबैन का हिस्सा रादौर विधानसभा सीट के तहत था. लाडवा हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक विधानसभा क्षेत्र है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, लाडवा की 22.6 फीसदी आबादी अनुसूचित जातियों की है.

Read More
{}{}