Jammu Kashmir Chunav 2024 Phase 3 Polling Live Updates: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज (1 अक्टूबर) मतदान हो रहा है. 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे, जिसमें से 24 सीटें जम्मू की और 16 सीटें कश्मीर की हैं. आखिरी चरण में 39.18 लाख मतदाता जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे. जम्मू संभाग के जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर जिलों और कश्मीर के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. जम्मू जिले में 11, सांबा में तीन, कठुआ में छह और उधमपुर में चार विधानसभा सीटें हैं, जबकि बारामुला में सात, बांदीपोरा में तीन और कुपवाड़ा जिले में छह सीटें हैं.
चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए मतदाताओं के लिए 5,030 मतदान केंद्र बनाए हैं. कश्मीरी विस्थापित मतदाताओं के लिए भी विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 11 जम्मू में, चार दिल्ली में और एक उधमपुर जिले में है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं, ताकि मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों की सुरक्षा की जा सके. पहले दो चरण के चुनाव 18 और 25 सितंबर को हुए थे. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
Jammu Kashmir Elections Phase 3 voting Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें...
जम्मू कश्मीर असेंबली के आखिरी चरण में हुई 65.65 प्रतिशत वोटिंग
जम्मू कश्मीर असेंबली के लिए हुए तीसरे चरण के चुनाव में कुल 65.65 प्रतिशत वोटिंग हुई. इस चरण में कुल 40 सीटें दांव पर थी. सबसे ज्यादा वोटिंग सांबा इलाके में दर्ज की गई.
जम्मू कश्मीर में 5 बजे तक 65.48 फीसदी वोटिंग
जम्मू कश्मीर असेंबली चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण में शाम 5 बजे तक 65.48 फीसदी वोटिंग की गई. बांदीपोरा में 63, बारामूला में 55, जम्मू में 66, कठुआ में 70, कुपवाड़ा में 62, सांबा में 72 और ऊधमपुर में 72 फीसदी वोटिंग हुई.
जम्मू कश्मीर में बनने जा रहा रिकॉर्ड, 3 बजे तक 56 फीसदी वोटिंग
जम्मू कश्मीर में वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. प्रदेश में तीसरे और आखिरी चरण के लिए असेंबली चुनावो की वोटिंग चल रही है. शाम 3 बजे तक प्रदेश में 56.1 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा 64.43 फीसदी वोटिंग ऊधमपुर में हुई है. इसके बाद सांबा में 63 फीसदी, कठुआ में 62 फीसदी, जम्मू में 56 प्रतिशत, बांदीपोरा में 53 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 52 और बारामूला में 46 फीसदी वोटिंग हुई है.
Jammu Kashmir Chunav Phase 3 Polling Live: जम्मू-कश्मीर में 1 बजे तक 44.08 प्रतिशत मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में दोपहर 1 बजे तक 44.08% मतदान हुआ. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों की 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. अब तक उधमपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है और 51.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, कठुआ में भी आंकड़ा 50 के पार पहुंच गया है और 50.09 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसके अलावा बांदीपुर में 42.67 प्रतिशत, बारामुल्ला में 36.60 प्रतिशत, जम्मू में 43.36 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 42.08 प्रतिशत और सांबा में 49.73 प्रतिशत मतदान हुआ है.
44.08% voter turnout recorded till 1 pm in the third and final phase of the Jammu and Kashmir Assembly elections.
Bandipore-42.67%
Baramulla-36.60%
Jammu-43.36%
Kathua- 50.09%
Kupwara-42.08%
Samba-49.73%
Udhampur-51.66% pic.twitter.com/08D6WPCf9g— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Chunav Phase 3 Polling Live: पाकिस्तानी शरणार्थियों ने पहली बार डाला वोट, जश्न का माहौल
जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए जश्न मना रहे हैं.
#WATCH | RS Pura, J&K: West Pakistani refugees celebrate as they exercise their right to vote for the first time in the J&K assembly elections. pic.twitter.com/UfjnDaOyB2
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: वोट के लिए लंबी लाइन लोकतंत्र के लिए अच्छी तस्वीर- जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी कुपवाड़ा आयुषी सुदान ने कहा, 'कुपवाड़ा में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं और 622 पोलिंग बूथ हैं. सभी मतदान और प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम रहे हैं. लोगों की प्रतिक्रिया भी अच्छी है. लंबी कतारों में लोग वोट डालने के लिए खड़े हैं, यह लोकतंत्र के लिए एक अच्छी तस्वीर है. दूर-दराज़, सीमावर्ती क्षेत्र और सभी इलाकों के मतदान केंद्र पर ज़रूरी सुविधाएं उपस्थित हैं.'
#WATCH हंदवाड़ा, कुपवाड़ा: जिला निर्वाचन अधिकारी कुपवाड़ा आयुषी सुदान ने कहा, "कुपवाड़ा में छ: विधानसभा क्षेत्र हैं और 622 पोलिंग बूथ हैं। सभी मतदान और प्रशासन मुस्तैदी से अपना काम रहे हैं। लोगों की प्रतिक्रिया भी अच्छी है। लंबी कतारों में लोग वोट डालने के लिए खड़े हैं, यह… pic.twitter.com/vtsIVMDHM5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
Jammu Kashmir Elections Phase 3 voting Live: जम्मू-कश्मीर में 11 बजे तक 28.12 प्रतिशत मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.12% मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान उधमपुर में हुआ है, जहां 33.84 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं. अब तक बांदीपुर में 28.04 प्रतिशत, बारामुला में 23.20 प्रतिशत, जम्मूमें 27.15 प्रतिशत, कठुआ में 31.78 प्रतिशत, कुपवाड़ा में27.34 प्रतिशत और सांबा में 31.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Jammu Kashmir Chunav Phase 3 Polling Live: बड़ी संख्या में मतदान के लिए आए लोग, ये मेरी जीत- पीडीपी उम्मीदवार
पट्टन विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार जाविद इकबाल ने कहा, 'यह मेरी जीत है क्योंकि लोग बड़ी संख्या में मतदान करने आए हैं... अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो मैं निर्वाचन क्षेत्र के विकास को सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा.'
#WATCH | Pattan: PDP candidate from Pattan Assembly constituency, Javid Iqbal says, "This is my victory as people have come out to vote in large numbers...If I win the elections I will work to ensure the development of the constituency..." pic.twitter.com/qwTgDcSjHf
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना- पूर्व डिप्टी सीएम कविंदर गुप्ता
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, 'अनुच्छेद 370 हटने के बाद नया जम्मू-कश्मीर बना है. हमने आतंकवाद, अलगाववाद, भ्रष्टाचार को खत्म किया है. लोगों में विश्वास पैदा हुआ है और लोग बीजेपी के पक्ष में वोट करेंगे.'
#WATCH | Former Deputy CM of J&K and BJP leader Kavinder Gupta says "After the removal of Article 370, a new Jammu and Kashmir has been created. We have ended terrorism, separatism, corruption... a trust has been built among the people and people will vote in favor of BJP..." https://t.co/oG4l1n2Y5S pic.twitter.com/n3QLs7ONiO
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा मतदान- डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार
जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान पर जम्मू के डिप्टी कमिश्नर रमेश कुमार ने कहा, 'मतदान केंद्रों पर पूरी व्यवस्था की गई है. सुबह 9 बजे तक करीब 12% मतदान हुआ है. सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.'
#WATCH | Jammu: On the third phase of voting in Jammu and Kashmir, Jammu Deputy Commissioner Ramesh Kumar says, "Complete arrangements have been made at the polling stations...about 12% voting has been done till 9 am. Voting is going on peacefully everywhere..." pic.twitter.com/nMxkpWwiTE
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: कुपवाड़ा में मतदान के लिए लगी लाइन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. कुपवाड़ा में मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े दिखाई दे रहे है. कई केंद्रों पर लंबी लाइन देखी जा रही है. बता दे कि सुबह 9 बजे तक कुपवाड़ा में 11.27 प्रतिशत मतदान हुआ है.
#WATCH कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कुपवाड़ा के एक मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े हैं। pic.twitter.com/QhvNmZvWZO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2024
Jammu Kashmir Elections Phase 3 voting Live: सुबह 9 बजे तक 11.60 प्रतिशत मतदान
जम्मू और कश्मीर में तीसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 11.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, उधमपुर जिले में सुबह 9 बजे तक सबसे अधिक 14.23 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद सांबा में 13.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस बीच, बांदीपुर में 11.64 प्रतिशत, बारामूला में 8.89 प्रतिशत, जम्मू में 11.46 प्रतिशत, कठुआ में 13.09 प्रतिशत और कुपवाड़ा में 11.27 प्रतिशत मतदान हुआ है. जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ और केंद्र शासित प्रदेश के सात जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है.
Jammu Kashmir Chunav Phase 3 Polling Live: मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जम्मू और कश्मीर के सोपोर में मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर एसएसपी दिव्या डी ने कहा, 'सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है और अब तक सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. हमारी सुरक्षा व्यवस्थाएं पूरी हैं. हमारे अधिकारी भी जमीन पर मौजूद हैं, इसलिए सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आ रहे हैं और हम पिछले चुनावों की तुलना में अधिक भागीदारी की उम्मीद कर रहे हैं.'
#WATCH | Baramulla, Jammu and Kashmir: On security arrangements for polling in Sopore, Divya D, SSP Sopore says, "Voting has been going on since 7 am and everything is going smoothly so far. Our security arrangements are in place. Our officers are also present on the ground, so… pic.twitter.com/X92LiuylyE
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Elections Phase 3 voting Live: जम्मू-कश्मीर में क्यों बढ़ा मतदान का प्रतिशत
आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने कहा, 'मतदान प्रतिशत इसलिए बढ़ा है, क्योंकि लोग राज्य के दमन के शिकार हुए हैं. 2014 में पीडीपी के सत्ता में आने के बाद से लोगों की आवाज दबा दी गई है. लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं और वे बदलाव चाहते हैं, क्योंकि वे समझ गए हैं कि वे लोकतांत्रिक तरीकों से ही कुछ हासिल कर सकते हैं. हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है. कश्मीर के लोगों ने हमेशा लोकतंत्र में विश्वास किया है. वे कश्मीर मुद्दे का लोकतांत्रिक समाधान भी चाहते थे. मुझे उम्मीद है कि मतदान के बाद सुलह का युग शुरू होगा.'
#WATCH | Kupwara, J&K: Awami Ittehad Party (AIP) President Sheikh Abdul Rashid alias Engineer Rashid says, "The voting percentage has increased because people have been victims of state repression...the voice of the people has been suppressed since the PDP came to power in 2014.… pic.twitter.com/0jyP0ma92h
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Chunav Phase 3 Polling Live: वोट डालने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जितेंदिर सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए अपना वोट डालने के लिए बहू विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
#WATCH | Jammu: Union Minister Jitendra Singh arrives at a polling booth in Bahu Assembly Constituency to cast his vote for the third and final phase of polling for J&K Assembly Elections 2024 pic.twitter.com/LxLCqND54E
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा- गुलाम नबी आजाद
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि आप अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचें और अपना वोट डालें. सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है और यह सिर्फ युवाओं का मुद्दा नहीं है, यह पूरे समाज का मुद्दा है. पिछले कई सालों से रोजगार के लिए कोई योजना या कार्यक्रम नहीं बना. चुनाव मुद्दों पर लड़े जाते हैं लेकिन लोगों के मुद्दे कोई नहीं उठाता. जम्मू-कश्मीर के मतदाता सरकार बनाएंगे. वे जिसे वोट देंगे, वही सरकार बनाएगा.'
#WATCH | Jammu: Democratic Progressive Azad Party Chairman Ghulam Nabi Azad says, "My request to all voters is that you should reach your polling station along with your family and cast your vote...The biggest issue is unemployment and it is not just the issue of the youth, it is… pic.twitter.com/c13m4vvQXz
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Chunav Phase 3 Polling Live: लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं- बीजेपी उम्मीदवार
जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शाम लाल शर्मा ने कहा, 'यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव है. जम्मू-कश्मीर के लोग लंबे समय से विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रहे हैं. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव चाहते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि जम्मू प्रांत की 24 सीटों पर लोग पिछले कई सालों का मतदान रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं. मैं मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को चुनें.'
#WATCH | J&K: BJP candidate from Jammu North constituency Sham Lal Sharma says "This is the biggest festival of democracy. People in J&K have been waiting for Assembly elections for a long time. The long queues outside polling stations are proof that people want change in J&K. I… https://t.co/qiNad6WfXA pic.twitter.com/XwYHq6OxS2
— ANI (@ANI) October 1, 2024
ammu Kashmir Elections Phase 3 voting Live: मतदान केंद्र पर लगी लंबी लाइन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज (1 अक्टूबर) मतदान करने के लिए लोग मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े हैं. कई मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन देखी जा रही है. बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश के 7 जिलों के 40 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
#WATCH | J&K: People queue up at a polling station in Jammu to vote in the 3rd & final phase of the Assembly elections today.
Eligible voters in 40 constituencies across 7 districts of the UT are exercising their franchise today. pic.twitter.com/5TnfLaSyOH
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Chunav Phase 3 Polling Live: गुलाम नबी आजाद ने जम्मू में डाला वोट
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जम्मू में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है.
#WATCH | Jammu: Democratic Progressive Azad Party Chairman Ghulam Nabi Azad casts his vote at a polling station in Jammu for the Jammu and Kashmir Assembly Elections. pic.twitter.com/NxpQG6oOfb
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Jammu Kashmir Elections Phase 3 voting Live: अंतिम चरण में मैदान में 415 उम्मीदवार
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण के लिए 5060 मतदान केंद्रों पर 415 उम्मीदवारों के लिए 40.18 लाख मतदाता वोट डालेंगे. चुनाव आयोग ने 7 जिलों में 240 विशेष मतदान केंद्रों के साथ 5060 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं.
Jammu Kashmir Election 2024 Live Updates: लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाएं- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया है और लोगों से जमकर वोट डालने की अपील की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें. मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी.'
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और आखिरी दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएं और अपना वोट जरूर डालें। मुझे विश्वास है कि पहली बार वोट देने जा रहे युवा साथियों के अलावा नारीशक्ति की मतदान में बढ़-चढ़कर…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2024
Jammu Kashmir Chunav Phase 3 Polling Live: जम्मू-कश्मीर में अंतिम चरण का मतदान शुरू
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे, जिसमें से 24 सीटें जम्मू की और 16 सीटें कश्मीर की हैं.
Jammu Kashmir Chunav Phase 3 Polling Live: 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए आज (1 अक्टूबर) मतदान होना है, जिसके लिए सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होगी. 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिसमें से 24 सीटें जम्मू की और 16 सीटें कश्मीर की हैं. आखिरी चरण में 39.18 लाख मतदाता जम्मू के मैदानों से लेकर कश्मीर के पहाड़ों तक फैले 40 निर्वाचन क्षेत्रों में 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे.
राजनीतिक खबरें लिखने और पढ़ने के अलावा समय निकालकर घूमने का शौक है. खाना बनाने और खाने में मजा आता है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की मास्टर डिग्र... और पढ़ें
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.