trendingNow12526135
Hindi News >>चुनाव
Advertisement

महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट: वोटर्स ने डंके की चोट पर कहा- एक हैं, तो सेफ: PM मोदी

Maharashtra Assembly Elections Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत दर्ज की है. बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का यह गठबंधन 288 में से 230 सीटें जीतने की ओर अग्रसर है.

महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट: वोटर्स ने डंके की चोट पर कहा- एक हैं, तो सेफ: PM मोदी
Rachit Kumar|Updated: Nov 24, 2024, 02:20 PM IST
Share
LIVE Blog

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Results 2024: महाराष्ट्र में महायुति ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. बीजेपी नीत गठबंधन ने महा विकास आघाडी (MVA) को बुरी तरह धूल चटाई. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) की वेबसाइट के अनुसार, बीजेपी ने 132 सीटें, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 57 सीटें और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. महाराष्ट्र में बंपर जीत के बाद PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. 

PM मोदी ने कहा कि 'ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने आशीर्वाद दिए हैं, विजयी बनाया है और भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है... कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर SC, ST, OBC को छोटे-छोटे समूहों में बांट देंगे. कांग्रेस और उसके साथियों की इस साजिश को महाराष्ट्र ने सिरे से खारिज कर दिया है. महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा है- एक हैं, तो सेफ.'

मुख्‍यमंत्री कौन होगा? इस सवाल पर बीजेपी और शिवसेना के नेता अपने-अपने नेता का नाम ले रहे हैं. हालांकि सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि तीनों पार्टियां मिलकर इस बारे में फैसला करेंगी. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहें Zee News Hindi के साथ. आज ही झारखंड विधानसभा चुनाव और यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव की मतगणना भी हो रही है. झारखंड चुनाव 2024 के नतीजों और उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजों पर लाइव अपडेट्स के लिए संबंधित राज्य के नाम पर क्लिक करें.

Maharashtra Election Results 2024 Highlights

Read More
{}{}