trendingNow12176523
Hindi News >>लोकसभा चुनाव
Advertisement

Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब में AAP को करारा झटका, BJP में शामिल हुए जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू

Punjab Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी से नेताओं के छिटकने का सिलसिला तेज हो गया है. पंजाब में पार्टी सांसद सुशील कुमार रिंकू आज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए.  

Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब में AAP को करारा झटका, BJP में शामिल हुए जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू
Devinder Kumar|Updated: Mar 27, 2024, 05:08 PM IST
Share

Who is MP Sushil Kumar Rinku: पंजाब की जालंधर सीट से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने पार्टी का करारा झटका दिया है. इन लोकसभा चुनाव में भी AAP ने उन्हें जालंधर सीट से उम्मीदवार बनाया है लेकिन वे आज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर रिंकू ने कहा कि उन्हें कोई निजी लालच नही है और न ही सत्ता का मोह है. उन्होंने दावा किया कि वे जनता की सेवा के लिए बीजेपी में आए हैं. 

नेताओं के पाला बदल का खेल तेज

चुनावी सीजन में नेताओं का अपने फायदे के लिए पाला बदलने का खेल तेज हो गया है. इस खेल के ताजा खिलाड़ी बने हैं आम आदमी पार्टी के जालंधर सीट से मौजूदा सांसद सुशील कुमार रिंकू. वे पहले कांग्रेसी रहे हैं और कांग्रेस टिकट पर उन्होंने 2017 में जालंधर पश्चिम सीट से असेंबली का चुनाव जीता था. इसके बाद वर्ष 2022 के असेंबली चुनाव में वे AAP प्रत्याशी शीतल अंगुरल के हाथों चुनाव हार गए. 

वर्ष 2022 में AAP में हुए थे शामिल 

इसके बाद वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. वर्ष 2023 में जालंधर लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी. अब पिछले एक साल से वही इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इस बार भी आम आदमी पार्टी ने उन्हें जालंधर सीट से उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने पार्टी को धता बताकर बीजेपी ज्वॉइन कर ली. 

विधायक अंगुरल ने भी दिया झटका

AAP को दूसरा झटका जालंधर पश्चिम सीट से विधायक विधायक शीतल अंगूरल ने दिया. वे भी पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. अंगुरल 2 साल पहले ही राजनीति में आए थे और आम आदमी पार्टी ने टिकट देकर विधायक बनाया था लेकिन वे भी अब पार्टी का साथ छोड़ गए हैं. 

केजरीवाल के जेल जाने के बाद बिगड़ी परिस्थितियां

बता दें कि पार्टी में यह उठापटक तब हो रही है, जब मुखिया अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के 4 टॉप लीडर इन दिनों जेल में हैं. पंजाब की राजनीति की बात करें तो वहां पर लोकसभा की 13 सीटें हैं, जिनमें से 8 पर AAP अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. केंद्रीय स्तर पर AAP और कांग्रेस इंडि गठबंधन में हैं लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. 

 

Read More
{}{}