trendingNow12284880
Hindi News >>लोकसभा चुनाव
Advertisement

NDA Government: 'INDIA सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर रहा, आगे कर सकता है', PM मोदी पर बरसीं ममता

Mamata Banerjee on Lok Sabha Chunav Result 2024: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को अवैधानिक और अलोकतांत्रिक बताया है. उन्होंने कहा कि आज भले ही इंडी गठबंधन ने सरकार के लिए दावा पेश न किया हो लेकिन वह भविष्य में ऐसा जरूर कर सकती है.

NDA Government: 'INDIA सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर रहा, आगे कर सकता है', PM मोदी पर बरसीं ममता
Devinder Kumar|Updated: Jun 08, 2024, 10:33 PM IST
Share

Mamata Banerjee on Modi Swearing in Ceremony: बीजेपी की तमाम कोशिशों के बावजूद पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने इन चुनावों में जोरदार प्रदर्शन किया है. उनकी पार्टी ने इस बार राज्य की 42 में से 29 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि पिछली बार 18 सीटें हासिल करने वाली बीजेपी 12 और कांग्रेस महज एक सीट पर सिमट कर रह गई. अपनी पार्टी की जीत से उत्साहित सीएम ममता बनर्जी की निगाहें अब केंद्र की राजनीति पर लगी हुई हैं. कोलकाता में पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों और नेताओं की बैठक में ममता ने कहा कि इंडी गठबंधन ने अभी भले ही सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह कल ऐसा नहीं करेगी.

यह जनादेश नरेंद्र मोदी के खिलाफ था- ममता बनर्जी

लोकसभा में रणनीति. एनडीए सरकार की उम्र पर आशंका प्रकट करते हुए ममता ने कहा कि उनकी पार्टी फिलहाल देखो और इंतजार करो के मोड में रहेगी और सही वक्त आने पर उपयुक्त कदम उठाएगी. टीएमसी मुखिया ने कहा कि देश बदलाव चाहता है. यह जनादेश उसी बदलाव के लिए थे. लोगों ने इस बार मोदी सरकार के खिलाफ वोटिंग की थी. ऐसे में उन्हें इस बार प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहिए था और किसी अन्य को पीएम बनने का मौका देना चाहिए था. 

'संसद में बीजेपी अब नहीं कर पाएगी मनमानी'

नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को अवैध और असंवैधानिक बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों की इच्छाओं के खिलाफ जाते हुए मोदी फिर से पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इसलिए उनकी पार्टी इस समारोह में शामिल नहीं होगी. लोकसभा में बीजेपी की कम होती ताकत का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि पिछली बार उन्होंने बिना किसी चर्चा के कई बिल पास करवा लिए थे लेकिन वे इस बार ऐसा नहीं कर पाएंगे. उनके हर कदम पर इंडी गठबंधन नजर रखेगा और वक्त आने पर उचित फैसला लेगा. संभव है कि हालात बदलने पर वह सरकार बनाने के लिए अपना दावा भी पेश करे. 

राज्यसभा- लोकसभा में नए नेताओं की नियुक्ति

टीएमसी की इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने संसद में नए पार्टी पदाधिकारियों के नामों की भी घोषणा की. राज्यसभा में डेरेक ओ ब्रायन को पार्टी का नेता, सागरिका घोष को उप नेता और नदीमुल हक को मुख्य सचेतक चुना गया. वहीं लोकसभा में सुदीप बंदोपाध्याय को पार्टी का नेता, डॉ. काकोली घोष दस्तीदार को उपनेता और कल्याण बनर्जी को मुख्य सचेतक चुना गया है. मुख्यमंत्री बनर्जी ने यूसुफ पठान, रचना बनर्जी, मिताली बाग और जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया जैसे नए उम्मीदवारों को चुनाव जीतने पर बधाई भी दी.

Read More
{}{}