trendingNow12266141
Hindi News >>लोकसभा चुनाव
Advertisement

MK Vishnu Prasad: तमिलनाडु के कुड्डालोर की जनता का क्या मूड है? जानें एमके विष्णु प्रसाद का सोशल स्कोर

Cuddalore Seat: जी न्यूज ने नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स का आंकलन किया है. जी न्यूज का लीडर सोशल स्कोर (LSS) बताता है कि कोई नेता सोशल मीडिया पर कैसा परफॉर्म कर रहा है. इसी कड़ी में हम तमिलनाडु की कुड्डालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एमके विष्णु प्रसाद का सोशल स्कोर लेकर आए हैं.

MK Vishnu Prasad: तमिलनाडु के कुड्डालोर की जनता का क्या मूड है? जानें एमके विष्णु प्रसाद का सोशल स्कोर
Gunateet Ojha|Updated: May 27, 2024, 03:27 PM IST
Share

Cuddalore Seat: जी न्यूज ने नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स का आंकलन किया है. जी न्यूज का लीडर सोशल स्कोर (LSS) बताता है कि कोई नेता सोशल मीडिया पर कैसा परफॉर्म कर रहा है. इसी कड़ी में हम तमिलनाडु की कुड्डालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एमके विष्णु प्रसाद का सोशल स्कोर लेकर आए हैं.

MK Vishnu Prasad News: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है. सारे राजनीतिक दल रणनीति के जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं. नेता और उम्मीदवार चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार का अलग ही रंग दिख रहा है. इसी बीच जी न्यूज ने नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स का आंकलन किया है. जी न्यूज का लीडर सोशल स्कोर (LSS) बताता है कि कोई नेता सोशल मीडिया पर कैसा परफॉर्म कर रहा है. इसी कड़ी में हम तमिलनाडु की कुड्डालोर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एमके विष्णु प्रसाद का भी 'लीडर सोशल स्कोर' जानेंगे.

तमिलनाडु निर्वाचन क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है.  51 वर्षीय एमके विष्णुप्रसाद अपने शैक्षिक रिकॉर्ड के अनुसार ग्रेजुएट हैं. एमके विष्णुप्रसाद के खिलाफ 1 मामला भी दर्ज है. वित्तीय रूप से, एमके विष्णुप्रसाद के पास 8.9 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 16.3 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसके साथ कुल संपत्ति या शुद्ध संपत्ति 25.2 करोड़ रुपये है. उनके पास 5.1 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं. एमके विष्णु प्रसाद तमिलनाडु में बड़े व्यवसायी हैं.

कुड्डालोर संसदीय क्षेत्र के पहले सांसद एन.डी.गोविंदसामी कचिरयार थे. पहली बार 1952 में हुए चुनाव में तमिलनाडु मेहनतकश पार्टी की टिकट पर उन्होंने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने यहां पहली बार 1971 में जीत दर्ज की, वर्तमान मे द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानि डीएमके के टीआरवीएस रमेश सांसद हैं. इस सीट पर एमके विष्णुप्रसाद कांग्रेस की वापसी फिर करा पाएंगे या नहीं.. ये तो नतीजा आने के बाद ही पता चल सकेगा. 

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

Read More
{}{}