trendingNow12266218
Hindi News >>लोकसभा चुनाव
Advertisement

Namdev Dasaram Kirsan: गडचिरौली की जनता का मूड क्या है? जानें नामदेव दसाराम किरसान का सोशल स्कोर

Gadchiroli-Chimur Seat: जी न्यूज ने नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स का आंकलन किया है. जी न्यूज का लीडर सोशल स्कोर (LSS) बताता है कि कोई नेता सोशल मीडिया पर कैसा परफॉर्म कर रहा है. इसी कड़ी में हम महाराष्ट्र की गडचिरौली चिमूर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नामदेव दसाराम किरसान का सोशल स्कोर लेकर आए हैं.

Namdev Dasaram Kirsan: गडचिरौली की जनता का मूड क्या है? जानें नामदेव दसाराम किरसान का सोशल स्कोर
Gunateet Ojha|Updated: May 27, 2024, 04:48 PM IST
Share

Namdev Dasaram Kirsan News: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है. सारे राजनीतिक दल रणनीति के जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं. नेता और उम्मीदवार चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक चुके हैं. सोशल मीडिया पर भी नेताओं की सक्रियता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार का अलग ही रंग दिख रहा है. इसी बीच जी न्यूज ने नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स का आंकलन किया है. जी न्यूज का लीडर सोशल स्कोर (LSS) बताता है कि कोई नेता सोशल मीडिया पर कैसा परफॉर्म कर रहा है. इसी कड़ी में हम महाराष्ट्र की गडचिरौली चिमूर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नामदेव दसाराम किरसान का भी 'लीडर सोशल स्कोर' जानेंगे.

डिस्क्लेमर: लीडर्स सोशल स्कोर (LSS) मशीन लर्निंग पर आधारित है. फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े 55 से ज्यादा पैरामीटर्स के आधार पर इसे निकाला गया है.

Read More
{}{}