trendingNow12281575
Hindi News >>लोकसभा चुनाव
Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: 24 राज्य, 181 रैलियां... PM मोदी के धुआंधार प्रचार का क्या नतीजा रहा? आंकड़े देख लीजिए

Lok Sabha Chunav Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब दो महीने में 24 राज्यों में घूम-घूम कर रैलियां और रोड शो किए. पीएम मोदी की कुल 181 रैलियों से बीजेपी को कितना नफा-नुकसान हुआ, राज्यवार आंकड़े देखिए.

लोकसभा चुनाव 2024: 24 राज्य, 181 रैलियां... PM मोदी के धुआंधार प्रचार का क्या नतीजा रहा? आंकड़े देख लीजिए
Deepak Verma|Updated: Jun 06, 2024, 01:45 PM IST
Share

PM Modi Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी साख पर 2024 ने बट्टा लगा दिया. लोकसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए किसी बुरे सपने के सच होने जैसे रहे. जो पार्टी 2014 और 2019 में अपने बूते बहुमत पा चुकी हो, वह 2024 में सिर्फ 240 सीटों पर अटक गई. भाजपाई और राजनीतिक विश्लेषक चाहे जितने कारण गिनाएं, सच तो यही है कि पूरा चुनाव मोदी के इर्द-गिर्द ही लड़ा गया. 

ताबड़तोड़ रैलियां करने के लिए मशहूर मोदी ने 2024 के चुनाव में भी कोई कसर बाकी नहीं रखी. बीजेपी और NDA के सहयोगी दलों के लिए करीब दो महीने तक धुआंधार प्रचार किया. मोदी ने 24 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 181 रैलियां/रोड शो किए. उनमें से लगभग आधे क्षेत्रों में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. 75 संसदीय सीटें ऐसी रहीं जहां बीजेपी को INDIA गठबंधन के हाथों शिकस्त मिली.

पढ़ें: PM मोदी के गले पड़ा गठबंधन पॉलिटिक्स का सांप! क्या वाजपेयी का यह मंत्र बनेगा काट?

उत्तर प्रदेश का ही उदाहरण लीजिए. सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में पीएम मोदी ने 27 रैलियां और 4 रोड शो किए. जब नतीजे आए तो बीजेपी को उन इलाकों में सिर्फ 13 सीटें हासिल हुईं. बीजेपी का वोट शेयर भी कुछ खास नहीं रहा.

लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी का 'स्ट्राइक रेट'

राज्य/UT रैलियों/रोड शो की संख्‍या बीजेपी को मिलीं सीटें
उत्तर प्रदेश 31 13
पश्चिम बंगाल 20 6
महाराष्‍ट्र 17 2
बिहार 15 7
ओडिशा 12 12
कर्नाटक 10 8
मध्‍य प्रदेश 10 10
झारखंड 9 5
राजस्थान 9 3
गुजरात 6 5
तमिलनाडु 6 0
तेलंगाना 6 4
आंध्र प्रदेश 5 2
छत्तीसगढ़ 4 4
पंजाब 4 0
हरियाणा 3 1
केरल 3 1
असम 2 1
हिमाचल प्रदेश 2 2
दिल्ली 2 2
उत्तराखंड 2 2
गोवा 1 0
जम्‍मू और कश्‍मीर 1 1
त्रिपुरा 1 1

 

लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी

बीजेपी के 240 सीटों पर सिमट जाने का मतलब है कि उसे सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों का सहारा लेना पड़ेगा. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई एनडीए की बैठक में सभी दलों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है. 7 जून को बीजेपी संसदीय दल की बैठक भी हो सकती है, जिसमें पार्टी के सभी सांसद मिलकर नरेंद्र मोदी को पार्टी के संसदीय दल का नेता चुनेंगे. उसी दिन, NDA के सभी सांसदों की बैठक भी संभव है जिसमें मोदी को NDA के संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. अगले दिन, यानी 8 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

Read More
{}{}