trendingNow12500230
Hindi News >>चुनाव
Advertisement

Wayanad Bypoll: भाई राहुल की विरासत बचाने की कोशिश में प्रियंका.. वायनाड में लगातार मोदी सरकार पर साध रहीं निशाना

Priyanka Gandhi rally Wayanad: केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की जंग तेज होती जा रही है. कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा भाई राहुल की विरासत को बचाने की कोशिश में जुटी हुईं हैं.

Wayanad Bypoll: भाई राहुल की विरासत बचाने की कोशिश में प्रियंका.. वायनाड में लगातार मोदी सरकार पर साध रहीं निशाना
Gunateet Ojha|Updated: Nov 04, 2024, 04:17 PM IST
Share

Priyanka Gandhi rally Wayanad: केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की जंग तेज होती जा रही है. कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा भाई राहुल की विरासत को बचाने की कोशिश में जुटी हुईं हैं. यह सीट राहुल गांधी के रायबरेली को चुनने के बाद खाली हुई थी. अब प्रियंका गांधी इस सीट को फिर से कांग्रेस के पास लाने की कोशिश में हैं. राहुल और प्रियंका दोनों ही वायनाड में जमकर प्रचार कर रहे हैं और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

..जब किसान बर्बाद हो जाते हैं तो

प्रियंका गांधी ने एक रैली में केंद्र सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर देती है, लेकिन किसानों को प्राकृतिक आपदा के बाद मुआवजा तक नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़े उद्योगपतियों के लिए 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया है. लेकिन जब किसान बर्बाद हो जाते हैं तो उन्हें कोई राहत नहीं मिलती. उनके कर्ज माफ नहीं होते. यह बयान वहां मौजूद लोगों के बीच गूंज उठा, जिनमें से कई लोगों ने महसूस किया कि सरकार उनकी अनदेखी कर रही है.

प्रियंका का पीएम मोदी पर निशाना

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार लोगों की भलाई के बजाय अपने "उद्योगपति दोस्तों" की भलाई के लिए काम करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का उद्देश्य आम जनता को बेहतर जीवन देना नहीं है, बल्कि सत्ता में बने रहना है. प्रियंका ने कहा, "मोदी जी की सरकार केवल उनके बड़े उद्योगपति मित्रों के लिए काम करती है. उनका उद्देश्य आपके लिए नौकरियां देना या शिक्षा-स्वास्थ्य सुधारना नहीं है. वह तो सिर्फ सत्ता में बने रहने के लिए काम कर रहे हैं."

वायनाड की जनता को धन्यवाद

प्रियंका ने वायनाड की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि राहुल गांधी को चुनकर उन्होंने हमेशा सही का साथ दिया है. उन्होंने राहुल की मेहनत की सराहना की, जिसमें उन्होंने वायनाड मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं को सुधारने की कोशिश की. साथ ही उन्होंने वादा किया कि अगर वे सांसद बनती हैं, तो वे क्षेत्र की बेरोजगारी समेत अन्य समस्याओं को भी उठाएंगी.

'भारत जोड़ो यात्रा' का जिक्र

रैली में प्रियंका ने राहुल गांधी की 4000 किलोमीटर लंबी 'भारत जोड़ो यात्रा' का जिक्र भी किया, जो उन्होंने एकता और शांति का संदेश देने के लिए की थी. प्रियंका ने कहा, "जब लोग निराश हो चुके थे और बीजेपी के प्रचार का सामना करना मुश्किल हो रहा था, तब मेरे भाई ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा का संकल्प लिया. आप लोगों ने ही उन्हें यह हिम्मत दी."

बांटने वाली राजनीति से सावधान रहें..

प्रियंका ने वायनाड की ऐतिहासिक विरासत का भी उल्लेख किया, जो स्वतंत्रता सेनानियों और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक रहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपनी इस समृद्ध परंपरा को याद रखें और बांटने वाली राजनीति से सावधान रहें. प्रियंका के बाद राहुल गांधी ने मंच संभाला और एक भावनात्मक भाषण दिया. उन्होंने कहा कि वे इस मौके पर राजनीतिक भाषण देने के बजाय वायनाड के लोगों से ऐसे बात करना चाहते हैं, जैसे परिवार से बात करते हैं. उन्होंने मजाक में कहा, “मोदी जी का नाम तो प्रियंका पहले ही ले चुकी हैं, फिर से उनका जिक्र क्यों करना?”

Read More
{}{}