Leena Chandavarkar Life: 70 के दशक में बॉलीवुड की एक चर्चित एक्ट्रेस हुआ करती थीं जिनका नाम था लीना चंदावरकर (Leena Chandavarkar). लीना ने कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया था जिनमें हमजोली, नालायक, बिदाई आदि शामिल हैं. हालांकि, फिल्मों से इतर लीना की पर्सनल लाइफ बड़ी ही ट्रैजिक थी. आपको बता दें कि लीना की दो बाद शादी हुई थी लेकिन दोनों ही बार उनके पति का निधन हो गया था. क्या थी लीना की कहानी, आइए जानते हैं.
पहली शादी गोवा की बड़ी पॉलिटिकल फैमिली में हुई थी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लीना की पहली शादी गोवा में रहने वाले सिद्धार्थ बंदोड़कर से हुई थी. सिद्धार्थ गोवा के चर्चित और कद्दावर बंदोड़कर पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते थे. हालांकि, एक हादसे के चलते सिद्धार्थ की शादी के महज सालभर के भीतर ही मौत हो गई थी. इस घटना से लीना अंदर तक टूट गईं थीं. ऐसे में लीना का सहारा बनकर उभरे एक्टर और सिंगर किशोर कुमार. जल्द किशोर कुमार ने लीना चंदावरकर को सदमे से उबार लिया था. इस बीच यह दोनों एक दूसरे के भी करीब आ गए थे.
किशोर कुमार ने की लीना चंदावरकर से शादी लेकिन...
आपको बता दें कि किशोर कुमार और लीना चंदावरकर ने साल 1980 में शादी कर ली थी. लीना, किशोर कुमार की चौथी वाइफ थीं, इससे पहले किशोर कुमार की शादी रुमा गुहा, मधुबाला और योगिता बाली के साथ हो चुकी थी. आपको बता दें कि इस शादी से किशोर कुमार के घर बेटे सुमित का जन्म हुआ था. बहरहाल, लीना चंदावरकर के जीवन में एक बार फिर से खुशियां दस्तक देने लगी थीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. साल 1987 में दिल का दौरा पड़ने से किशोर कुमार का भी निधन हो गया था. ऐसे में दो शादियां करने के बावजूद लीना चंदावरकर अकेली ही रह गईं थीं.
Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.