आज के दौर में जहां एलोपैथिक मेडिसिन के साइड इफेक्ट्स और महंगे ट्रीटमेंट ने लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं पतंजलि वेलनेस ने आयुर्वेद, योग और नेचुरल ट्रीटमेंट के जरिए लाखों लोगों को न सिर्फ बीमारियों से बाहर निकाला हैं बल्कि उन्हें सेहतमंद जिंदगी जीने का तरीका भी सिखाया है. चाहे डायबिटीज हो, अस्थमा, पेट की समस्या हो या फिर कोई सीरियस बीमारी. पतंजलि के वेलनेस सेंटर और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स ने नेचुरल इलाज को काफी बदल डाला हैं. पतंजलि वेलनेस का दावा है कि उसने लोगों को क्रोनिक हेल्थ कंडीशन से नेचुरल तरीके से उबरने में मदद की है. लोगों के मन में यह सवाल आएगा कि कैसे? आइए जानते हैं.
जानिए क्या होता है पतंजलि वेलनेस सेंटर
पतंजलि वेलनेस सेंटर का उद्देश्य लोगों को नेचुरल तरीके से ठीक करना और सेहतमंद बनाना है. यहां योग, ध्यान, पंचकर्म और आयुर्वेदिक चिकित्सा के जरिए इलाज किया जाता है. इन सेंटर्स में आने वाले लोग बिना किसी सर्जरी या मेडिसिन के, नेचुरल और सुरक्षित तरीके से इलाज करा सकते हैं.
यहां विशेषज्ञों द्वारा हर किसी को उसकी हेल्थ और कंडीशन के मुताबिक इलाज दिया जाता है. बहुत से लोग टेंशन, नींद की समस्या, मोटापा, डायबिटीज, बीपी और पाचन जैसी दिक्कतों से परेशान रहते हैं. पतंजलि वेलनेस सेंटर में इन सबका ट्रीटमेंट योग, आयुर्वेद और नेचुरल थैरेपी से किया जाता है.
किसी भी बीमारी की जड़ तक पहुंचने का तरीका
पतंजलि का मानना है कि बीमारी का इलाज जड़ से होना चाहिए, सिर्फ उसके लक्षणों को दबाना सही तरीका नहीं है. इसी आइडिया के जरिए उनके वेलनेस सेंटर में आयुर्वेदिक डॉक्टर ये देखते हैं कि मरीज की कंडीशन क्या है. यानी उसमें वात, पित्त या कफ में से कौन-सा ज्यादा है. फिर उसी के मुताबिक डाइट, योग और हर्बल मेडिसिन का प्लान बनाते हैं. जैसे अगर किसी को साइनस है, तो उसे दिव्य श्वासारि क्वाथ दिया जाता है और साथ में नेति क्रिया और अनुलोम-विलोम योग सिखाए जाते हैं. इससे सिर्फ कफ नहीं निकलता, बल्कि सांस की नली भी मजबूत होती है.
डायबिटीज के मरीजों के लिए जरूरी टिप्स
पतंजलि के हरिद्वार सेंटर में डायबिटीज के मरीजों को स्पेशल पैकेज मिलता है. यहां न तो इंसुलिन दी जाती है, न ही ब्लड शुगर कम करने की कोई विदेशी मेडिसिन. इसकी जगह करेला, जामुन और मेथी के पाउडर से बनी डाइट प्लान कराई जाती है. सुबह 5 बजे योग सेशन में मंडूकासन, धनुरासन और प्राणायाम सिखाया जाता है.
पतंजलि ने यह साबित करके दिखाया है कि नेचुरल इलाज सिर्फ गांव-कस्बों तक लिमिटेड नहीं रह गया है. बल्कि आज के दौर में उनके वेलनेस सेंटर शहरों में भी उसी विश्वास के साथ फल-फूल रहे हैं.