trendingNow12745071
Hindi News >>Brand desk
Advertisement

करोड़ों भारतीय परिवारों के लिए हम भरोसेमंद ब्रांड हैं: पतंजलि

पतंजलि ब्रांड के प्रति लोगों का विश्वास इसके केमिकल-फ्री प्रोडक्ट्स, कम रेट और बाबा रामदेव की पॉपुलैरिटी से और भी मजबूत हुआ है.

करोड़ों भारतीय परिवारों के लिए हम भरोसेमंद ब्रांड हैं: पतंजलि
Zee News Desk|Updated: May 06, 2025, 02:51 PM IST
Share

पतंजलि ब्रांड आज भारत के करोड़ों घरों में अपनी जगह बना चुका है. आयुर्वेदिक और नेचुरल प्रोडक्ट की इस बेहद भरोसेमंद पहचान ने महज कुछ सालों में ही बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों को टक्कर दी है. इसकी सबसे बड़ी वजह पतंजलि का नेचुरल प्रोडक्ट पर जोर और आम लोगों की हेल्थ को सुधारने की कोशिश. इसके साथ ब्रांड के प्रति लोगों का विश्वास इसके केमिकल-फ्री प्रोडक्ट्स, कम रेट और बाबा रामदेव की पॉपुलैरिटी से और भी मजबूत हुआ है.

इसके अलावा पतंजलि की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि साल 2017 में इसे देश का सबसे भरोसेमंद फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) ब्रांड माना गया था और उसी साल पतंजलि को भारत का सबसे अट्रैक्टिव ब्रांड भी कहा गया. जैसा पतंजलि का दावा है कि वह करोड़ों भारतीय परिवारों के लिए भरोसेमंद ब्रांड है, कैसे? आइए जानते हैं.

पतंजलि का विजन

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की शुरुआत साल 2006 में योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने मिलकर की थी. इसका उद्देश्य था कि आयुर्वेद के पुराने और असरदार नुस्खों को आज की मॉडर्न साइंस के साथ जोड़कर लोगों तक पहुंचाना. शुरुआत में पतंजलि ने कुछ आयुर्वेदिक मेडिसिन और जड़ी-बूटी वाले प्रोडक्ट्स से काम शुरू किया, लेकिन फिर धीरे-धीरे ये खाने-पीने की चीज़ों, ड्रिंक्स, ब्यूटी प्रोडक्ट और घर में इस्तेमाल होने वाले सामान तक फैल गया.

भरोसेमंद ब्रांड बनाने वाले कारण

नेचुरल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स: पतंजलि का सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसके नेचुरल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स हैं. कंपनी का मानना है कि उनके प्रोडक्ट्स को तैयार करने के लिए अश्वगंधा, एलोवेरा, शतावरी, गाय का शुद्ध देसी घी, गौमूत्र और अन्य कई जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है. ये चीजें न केवल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं, बल्कि इनका पर्यावरण पर भी कोई बुरा प्रभाव नहीं होता है. लोग अब केमिकल्स वाले और रिफाइंड प्रोडक्ट्स से बचना चाहते हैं और पतंजलि उन्हें एक बेहतर ऑप्शन देता है.

स्वदेशी और भारतीय कल्चर से जुड़ाव

पतंजलि ने अपने प्रोडक्ट्स को ट्रेडिशनल और सांस्कृतिक रूप से स्वदेशी के रूप में प्रमोट किया है जिससे भारतीय कंज्यूमरों का इस पर भरोसा और बढ़ा. आज के समय में जब लोग अपनी जड़ों और कल्चर से जुड़ना चाहते हैं, पतंजलि उन्हें वही अहसास देता है. स्वदेशी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से लोगों को अपने देश के प्रति गर्व महसूस होता है और अपने प्राचीन कल्चर से जुड़े रहने का भी अहसास होता है.

केमिकल-फ्री प्रोडक्ट

पतंजलि के प्रोडक्ट केमिकल-फ्री होने की वजह से भारत के अलावा दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. क्योंकि आज के समय में लोग हेल्थ के प्रति ज्यादा जागरूक हो रहे हैं और केमिकल्स से बनी चीजों से दूर रहना चाहते हैं. रिसर्च से पता चला है कि कंज्यूमर अब हर्बल और इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट में ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं जिनके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते. पतंजलि इसी जरूरत को पूरा करता है.

बजट में आने वाले प्रोडक्ट्स

पतंजलि के सभी प्रोडक्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मार्केट में इनके प्रोडक्ट्स बाकी प्रीमियम ब्रांड्स के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं. जिससे ये आम लोगों की रेंज में होते हैं. यही चीज पतंजलि की पॉपुलैरिटी की एक बड़ी वजह है. इसके साथ ही पतंजलि के प्रोडक्ट्स बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी उम्र के लोगों के लिए सही माने जाते हैं. इसके नैचुरल इंग्रेडिएंट्स की वजह से फैमिली का हर मेंबर इन्हें बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर सकता है इसलिए पतंजलि एक ऐसा ब्रांड बन गया है जिस पर हर फैमिली भरोसा करती है.

Read More
{}{}