Air India Gold Smuggling Case: विदेशों से सोना स्मगलिंग करके भारत में लाए जाने के कई मामले जब-तब सुर्खियों में आते रहते हैं. अब खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने मुंबई से एयर इंडिया के एक क्रू मेंबर और उसके हैंडलर को गिरफ्तार किया है. क्रू मेंबर की निशानदेही पर प्लेन में छिपाकर रखा गया करीब 1,373 ग्राम सोना बरामद किया गया. जिसकी मार्केट वेल्यू 1.41 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपियों ने इससे पहले भी कई बार इसी तरह गोल्ड स्मगलिंग किए जाने की बात कबूल की है.
न्यूयार्क से मुंबई आ रही थी फ्लाइट
DRI अधिकारियों ने बताया कि 13 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-116 न्यूयार्क से मुंबई आ रही थी. सोने की तस्करी की खुफिया सूचना मिलने के बाद फ्लाइट के एक पुरुष क्रू मेंबर को जांच के लिए रोका गया. उसकी शुरुआती तलाशी में कुछ नहीं मिला, लेकिन बाद की पूछताछ से पता चला कि क्रू मेंबर बैगेज सर्विस एरिया के पास काले डक्ट टेप में लिपटे सोने के बिस्किटों से भरा एक थैला छिपा रखा था.
मास्टरमाइंड को भी दबोच लिया गया
इसके बाद स्मगलिंग करके लाया गया सोना बरामद करके आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी इससे पहले भी कई बार इसी तरीके से गोल्ड की स्मगलिंग कर चुका है. इसके जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने हैंडलर का नाम उगल दिया, जो उसे कमीशन देकर यह काम करवाता था. फिर स्मगलिंग रैकेट के मास्टरमाइंड को भी दबोच लिया गया. वह हैंडलर सोने की तस्करी के लिए एयरलाइन कर्मचारियों की भर्ती कर रहा था. आरोपी ने कई तस्करी अभियानों को अंजाम देने की बात कबूल की.
बरामद सोने की कीमत 1.41 करोड़ रुपये
जब्त किए गए सोने की कीमत 1.41 करोड़ रुपये है, जिसे सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है. इसके साथ ही चालक दल के सदस्य और हैंडलर दोनों को हिरासत में ले लिया गया है. यह पहला मामला नहीं है, जब गोल्ड स्मगलिंग में क्रू मेंबर को पकड़ा गया हो. इससे पहले दिसंबर 2024 में चेन्नई हवाई अड्डे पर 1.7 किलोग्राम 24 कैरेट सोने की तस्करी में एयर इंडिया के एक क्रू मेंबर को पकड़ा गया था.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
जबकि मई 2024 में, एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस सुरभि खातून को केरल के कन्नूर हवाई अड्डे से अरेस्ट किया गया था. वह अपने मलाशय में लगभग 960 ग्राम सोना छुपाकर तस्करी करके भारत ला रही थी. लेकिन खुफिया सूचना मिलने के बाद DRI की टीम ने उसे एयरपोर्ट पर ही दबोच लिया था. बाद में हुई जांच में उसके मलाशय से वह सोना बरामद किया गया था.