trendingNow12796214
Hindi News >>crime
Advertisement

मुझे जहाज उड़ते देखना है... 22 साल पहले सोनम की तरह शुभा ने भी किया था कत्ल, सगाई की फोटो से खुला था राज

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस मौके पर हम आपको इसी घटना से मिलती जुलती एक और घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. जो 22 साल पुरानी है लेकिन कुछ इसी तरह की उस समय भी साजिश रची गई थी. 

मुझे जहाज उड़ते देखना है... 22 साल पहले सोनम की तरह शुभा ने भी किया था कत्ल, सगाई की फोटो से खुला था राज
Tahir Kamran|Updated: Jun 11, 2025, 03:46 PM IST
Share

इस समय मीडिया और सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी के कत्ल कहानी खूब चर्चा में है. राजा रघुवंशी 11 मई को शादी के बाद अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ खुशी-खुशी हनीमून पर गए थे लेकिन अफसोस कि वो वापस नहीं लौट पाए. इस मामले में पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है. दावा किया जा रहा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. सोनम पर आरोप है कि उसने अपने आशिक के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा है. हाल ही में घटी यह घटना एक 22 साल पुरानी वारदात के निशान भी ताजा कर रही है.

2003 में भी एक इसी तरह की घटना सामने आई थी, जिसमें एक लड़की ने अपने मंगेतर का कत्ल करवा दिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का नाम शुभा शंकरनारायणन था, जो 2003 में 21 वर्ष की थी. इसके अलावा लड़के का नाम बीवी गिरीश था, उस समय गिरीश की उम्र 27 वर्ष थी. गिरीश पेशे से एक सॉफ्टफेयर इंजीनियर थे और उस समय उनकी सैलरी लगभग 1 लाख रुपये के आसपास थी.

'मुझे जहाज उड़ते देखना है...'

शुभा और गिरीश की सगाई को महज 3 दिन ही हुए थे कि उनकी हत्या हो जाती है और इस हत्या के पीछे वो लड़की थी जिसके साथ कुछ दिनों में वो 7 जन्मों के रिश्ते में बंधने वाले थे. कहा जाता है कि शुभा ने गिरीश से डिनर पर चलने के लिए कहा था, इस मुलाकात के पीछे एक दूसरे को अच्छे जानना पहचानना था. डिनर के बाद जब दोनों वापस लौट रहे थे तो शुभा ने गिरीश से कहा कि वो HAL एयरपोर्ट पर विमानों को उड़ता हुआ देखना चाहती है.

इलाज के दौरान गिरीश ने तोड़ा दम

अपनी होने वाली पत्नी की इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए गिरीश उस दिशा में चल पड़े और इसी बीच कुछ बदमाशों का एक गिरोह आता है जो गिरीश के साथ मारपीट शुरू कर देता है. हालांकि इस दौरान शुभा ने एक्टिंग करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया और अपने मंगेतर को बचाने की अपील करने लगी. कुछ देर बाद गिरीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.

सगाई की फोटो ने खोला राज

हालांकि यह मामला जितना सीधा नजर आ रहा है, उतनी आसानी से सुलझ नहीं पाया था. क्योंकि पुलिस जब जांच कर रही थी तो जल्दी से कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. जिसके बाद पुलिस ने सगाई की तस्वीर देखी और इस तस्वीर में पुलिस को ऐसा सुराग मिल गया जिससे पूरे कत्ल कांड की परतें खुल गईं. दरअसल सगाई की तस्वीर में शुभा बेहद मायूस नजर आ रही थी और पुलिस का शुभा की मायूसी पर शक हो गया, जिसके पुलिस ने इस देशा में जांच शुरू कर दी.

चारों को हुई उम्रकैद

पुलिस ने शुभा के इर्द-गिर्द जांच शुरू कर दी, जिससे पता चला कि उसने हत्या वाले दिन अरुण वर्मा नाम के शख्स को 73 बार कॉल और कई मैसेज किए थे. इसके पुलिस ने अरुण के बारे में जानकारी इकट्ठा की और पता किया कि हत्या के समय वह कहां था, पुलिस ने जांच में पाया कि अरुण हत्या के समय उसी जगह पर मौजूद था. जिसके पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली. जांच हुई तो पता चला कि शुभा और अरुण ने गिरीश को मारने के लिए दो लोगों को हायर किया था. मामला अदालत तक पहुंचा, जहां से चारों को उम्र कैद की सजा हुई.

Read More
{}{}