trendingNow12783403
Hindi News >>crime
Advertisement

एक आदमी और कई कातिल: अर्धनग्न हालत में जान बचाते दिखा शख्स, दरिंदों ने दरांती से काट डाला

Karnataka Crime News: कर्नाटक के कोप्पल में एक जमीनी विवाद के चलते एक शख्स का मर्डर कर दिया गया है. मर्डर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दरांती से शख्स पर हमला किया था. 

एक आदमी और कई कातिल: अर्धनग्न हालत में जान बचाते दिखा शख्स, दरिंदों ने दरांती से काट डाला
Tahir Kamran|Updated: Jun 02, 2025, 03:45 PM IST
Share

Karnataka, Koppal Crime: कर्नाटक में कत्ल की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कोप्पल जिले में 31 मई को एक शख्स को बेकरी के अंदर लोगों के एक ग्रुप ने दरांती और लकड़ी के डंडों से कत्ल कर डाला. बताया जा रहा है कि इन लोगों में आपसी लड़ाई हुई थी, जो कत्ल तक पहुंच गई. घटना बेकरी में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई और अब वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

जमीनी विवाद ने ली जान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस शख्स को कत्ल किया गया है उसकी पहचान चेनप्पा नरिनाल के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि यह विवाद जमीन की आपसी लड़ाई से जुड़ा हुआ था. घटना के समय चेनप्पा जान बचाने के लिए एक बेकरी में भागकर गया लेकिन वहां भी वह हमलावरों से नहीं बच सका. वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि किस तरह लोग चेनप्पा को दरांती से मार रहे हैं.

दरांती से किया हमला

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चेनप्पा को दो लोग दरांती से काट रहे हैं और एक लकड़ी के मोटे डंडे से उसके सिर पर हमला कर रहा है. अपनी जान बचाने के लिए चेनप्पा नजदीकी बेकरी में घुस जाता है लेकिन हमलावर उसका पीछा करते हुए वहां भी चला जाते हैं और फिर वहां घेर लेते हैं. अंदर खुद को फंसा हुआ देख चेनप्पा वहां से भागकर बाहर निकलता है लेकिन बाहर भी दो-तीन लोग धार दार हथियार लिए उसका इंतेजार कर रहे थे. बाहर खड़े लोगों ने भी उस पर धारदार हथियारों से बार-बार हमले किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है.

भाजपा ने उछाला विवाद

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अब तक इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी लोगों की तलाश की जा रही है. घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया पर राज्य की कांग्रेस सरकार और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा,'कर्नाटक में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है. कोप्पल में हत्या पुलिस स्टेशन के पास हुई. बेलगावी में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप हुआ. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री सत्ता की लड़ाई में व्यस्त हैं लेकिन आम लोगों और महिलाओं की सुरक्षा का कोई ख्याल नहीं.'

Read More
{}{}