trendingNow12684044
Hindi News >>crime
Advertisement

किसी भी तरह मंदिर को बचा लो.. सुसाइड नोट लिखकर पुजारी ने दे दी जान, पिता की मौत पर बेटे का बड़ा खुलासा

Ahmedabad News: अहमदाबाद के कुबेरनगर स्थित मशहूर संतोषी माता मंदिर के पुजारी महेंद्र मिनेकर ने मंदिर परिसर में आत्महत्या कर ली. पुजारी महेंद्र मिनेकर ने अपने सुसाइड नोट में अपने बेटे से मंदिर को बचाने की अपील की. उन्होंने लिखा कि यह स्थान उनके परिवार और समाज के लिए पवित्र है और इसे बचाना चाहिए. 

किसी भी तरह मंदिर को बचा लो.. सुसाइड नोट लिखकर पुजारी ने दे दी जान, पिता की मौत पर बेटे का बड़ा खुलासा
Md Amjad Shoab|Updated: Mar 17, 2025, 07:26 PM IST
Share

Ahmedabad News: अहमदाबाद के कुबेरनगर स्थित मशहूर संतोषी माता मंदिर के पुजारी महेंद्र मिनेकर ने मंदिर परिसर में आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.  वहीं, पुजारी के बेटे ने बृजेश ने नगर निगम, बिल्डरों और कुछ पुलिस अफसरों पर पिता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. 

बेटे का आरोप
बृजेश ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उनके पिता को नगर निगम और बिल्डरों द्वारा मंदिर गिराने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. यह मंदिर 1972 में उनके दादा द्वारा स्थापित किया गया था और इस मंदिर के कारण ही संतोषीनगर बसा था.

पुलिस और नगर निगम का बयान
हालांकि, पुलिस और अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने मंदिर को गिराने की बात को खारिज कर दिया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर एवी. एन. यादव ने बताया कि नगर निगम के अनुरोध पर पुलिस तैनात की गई थी. उन्होंने कहा, 'बेटे के आरोपों की जांच की जाएगी और मामला आकस्मिक मौत (Accidental Death) के रूप में दर्ज किया गया है.'

मंदिर बचाने की अपील
महेंद्र मिनेकर ने अपने सुसाइड नोट में अपने बेटे से मंदिर को बचाने की अपील की. उन्होंने लिखा कि यह स्थान उनके परिवार और समाज के लिए पवित्र है और इसे बचाना चाहिए. वहीं, AMC ने बयान जारी कर बताया कि संतोषीनगर, अहमदाबाद नगर निगम की जमीन पर बसा हुआ है. यहां 475 झुग्गियां और 22 व्यावसायिक दुकानें हैं. हाल ही में एक पुनर्विकास योजना बनाई गई थी, जिसमें 1,251 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थित संतोषी माता मंदिर को बचाने का फैसला लिया गया था. नगर निगम ने साफ किया कि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर को उसी स्थान पर रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें- रेड लाइट में काम करने वाली महिला से प्यार, 5 साल से लिव-इन में; फिर अचानक क्या हुआ प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

 

Read More
{}{}