trendingNow12535131
Hindi News >>crime
Advertisement

Air India Pilot Suicide: मौत से 15 मिनट पहले मौसी और मां से खुशी-खुशी की थी बात; 'पैसे ऐंठ रहा था ब्वॉयफ्रेंड'

Air India Pilot Death: मुंबई में एक 25 वर्षीय पायलट अपने किराए के घर में मृत पाई गई है. पायलट के परिवार वालों का आरोप है कि उसे उसके ब्वॉयफ्रेंड आदित्य ने मौत के लिए उकसाया है और वो उससे पैसे भी ऐंठ रहा था. 

Air India Pilot Suicide: मौत से 15 मिनट पहले मौसी और मां से खुशी-खुशी की थी बात; 'पैसे ऐंठ रहा था ब्वॉयफ्रेंड'
Tahir Kamran|Updated: Nov 28, 2024, 04:30 PM IST
Share

Air India Pilot Death: मुंबई में अपने किराए के घर में मुर्दा हालत में मिली एयर इंडिया की 25 वर्षीय पायलट की मौत मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. अब खबर आ रही है कि पायलट सृष्टि तुली की मौत की खबर मिलने से सिर्फ 15 मिनट पहले उसने अपनी मां और मौसी से फोन पर बात की थी. सृष्टि तुली की आत्महत्या से मौत की बात को खारिज करते हुए परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है और उसके प्रेमी आदित्य पंडित पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. सृष्टि के चाचा विवेक तुली ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर दर्ज की गई है.

खुशी-खुशी मां-मौसी से बात की

विवेक तुली ने कहा,'पुलिस कह रही है कि उसने खुदकुशी की है. फिर उसने ऐसा क्या किया जिसकी वजह से वह इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर हुई? उसने खुशी-खुशी अपनी मां और मौसी से बात की और 15 मिनट बाद उसकी अचानक मौत हो गई. यह कैसे हुआ? उसने अपनी मां और मौसी से क्या कहा? उसने क्या किया? पुलिस इसकी जांच कर रही है.' उन्होंने आत्महत्या की बात को सिरे से खारिज करते हुए आदित्य को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

डाटा केबल से लटकी मिली लाश

पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय आदित्य ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह सोमवार को अपनी कार से फरीदाबाद के लिए निकला था, तभी सृष्टि ने उसे फोन करके आत्महत्या करने की धमकी दी. वह वापस लौटा तो देखा कि फ्लैट का दरवाज़ा बंद है. उसने और एक अन्य महिला पायलट ने चाबी बनाने वाले को बुलाया जिसने दरवाज़ा खोला. दरवाजा खोलकर देखा तो सृष्टि के गले में डेटा केबल लटकी हुई थी. यह सब देखने के बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके किराए के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

'नॉनवेज खाने से रोकता था आदित्य'

बताया जा रहा है कि इस नौजवान पायलट की मुलाकात आदित्य से दो साल पहले दिल्ली में कमर्शियल फ़्लाइंग कोर्स के दौरान हुई थी. जब सृष्टि ने कोर्स पूरा किया तो आदित्य ने पढ़ाई छोड़ दी. सृष्टि पायलट लाइसेंस मिलने के बाद पिछले साल मुंबई चली गई. आदित्य दिल्ली के पास फ़रीदाबाद में रहता था और अक्सर उससे मिलने आता था. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाले पायलट के परिवार ने आरोप लगाया है कि आदित्य उसे मानसिक रूप से परेशान करता था, सार्वजनिक स्थानों पर उस पर चिल्लाता था और नॉनवेज खाना खाने से भी रोकता करता था.

'आदित्य ने ऐंठे पैसे'

उसके चाचा विवेक तुली ने कहा,'वे कह रहे हैं कि उसने आत्महत्या की है, लेकिन मैं इस पर विश्वास नहीं करता, यह सब प्लानिंग के तहत हुआ है. वह बहुत मजबूत थी, वो मजबूत ना होती तो पायलट नहीं बन पाती. हमें उसके दोस्त (आदित्य) के बारे में पता चला है, जिसने उसके साथ ट्रेनिंग शुरू की थी, लेकिन उसने बीच में ही छोड़ दी थी. वह उससे जलता था और उसे परेशान करता था.' उन्होंने आदित्य पर सृष्टि से पैसे ऐंठने का भी आरोप लगाया. हम अभी तक केवल एक महीने का बैंक स्टेटमेंट ही देख पाए हैं. दिवाली के आसपास लगभग 65,000 रुपये उसके परिवार के सदस्यों को ट्रांसफर किए गए थे. मुझे यकीन है कि वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. मैंने अब बैंक से पूरे साल का स्टेटमेंट मांगा है, हो सकता है, उसने उसे पैसे देने से मना कर दिया हो और यही उसकी मौत का कारण बना.'

Read More
{}{}