trendingNow12797175
Hindi News >>crime
Advertisement

एक और कांड आया सामने, शादी के 15 दिन बाद ही पत्नी ने पति को मार डाला, सेक्स को लेकर था विवाद

Sonam raghuvanshi Murder Husband Raja Raghuvanshi: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या की जांच ही चल रही थी कि एक पत्नी ने अपने पति को मार डाला. इस सनसनीखेज मामले ने भी सभी को हैरान कर दिया है. जानें पूरी कहानी.  

एक और कांड आया सामने, शादी के 15 दिन बाद ही पत्नी ने पति को मार डाला, सेक्स को लेकर था विवाद
krishna pandey |Updated: Jun 12, 2025, 11:27 AM IST
Share

Meghalaya honeymoon murder: हनीमून के लिए मेघालय गए इंदौर के राजा की हत्या की कहानी अभी पूरी तरह सुलझी ही नहीं थी कि महाराष्ट्र से भी एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में भी पत्नी ने अपने पति को मार डाला है, जैसे सोनम रघुवंशी पर राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप लगा है. जानें पूरा मामला. द ट्रिब्यून में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम से जुड़े खुलासों की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक और दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया है. यहां 27 साल की राधिका ने अपने 53 साल के पति अनिल लोखंडे की कथित तौर पर हत्या कर दी, वह भी शादी के महज 15 दिन बाद. पुलिस के अनुसार, इस वारदात की वजह शारीरिक संबंधों को लेकर होने वाले विवाद को बताया जा रहा है. 

सेक्स को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार तड़के करीब 12:30 बजे हुई. अनिल अपनी पत्नी राधिका से शारीरिक संबंध बनाने की जिद कर रहे थे, जिससे दोनों के बीच तनाव बढ़ गया. रात में जब अनिल सो रहा था, राधिका ने उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कुपवाड़ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक दीपक भंडवलकर ने बताया कि राधिका ने इस बारे में अपनी चचेरी बहन को बताया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत ने पुलिस को दो दिन की रिमांड दी है.

15 दिन पहले हुई थी शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनिल ने 15 दिन पहले ही राधिका से दूसरी शादी की थी, क्योंकि उनकी उनकी पहली पत्नी की कैंसर से मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि अनिल अपनी नई शादी में बार-बार शारीरिक संबंध बनाने की जिद करते थे, जिससे राधिका नाराज थी. इसी गुस्से में पत्नी ने यह बड़ा कदम उठा लिया. पुलिस ने राधिका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच जारी है.

Read More
{}{}