trendingNow12724416
Hindi News >>crime
Advertisement

हैवान पति! बेटियों के सामने पत्नी का गला काटा, फिर खून से सना सिर लेकर पहुंचा थाने, खौफनाक हत्या से कांप उठा असम

Silchar Crime: असम के चिरांग जिले एक 60 साल के बुजुर्ग ने अपनी 50 साल की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने बेटियों के सामने पत्नी की हत्या कर कुल्हाड़ी से उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है.  

हैवान पति! बेटियों के सामने पत्नी का गला काटा, फिर खून से सना सिर लेकर पहुंचा थाने, खौफनाक हत्या से कांप उठा असम
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 20, 2025, 06:55 PM IST
Share

Man Killed Wife In Assam: असम के चिरांग जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई है.यहां शनिवार को एक 60 साल के बुजुर्ग ने पहले अपनी पत्नी की हत्या और उसके बाद उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. इतना ही नहीं, वो पत्नी का कटा हुआ सिर के लेकर थाने भी पहुंच गया. उसने ये दहला देने वाली घटना को अपनी बेटियों के सामने अंजाम दिया.  वहीं, पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग बितीश हाजोंग को अरेस्ट कर लिया है, जबकि मृतक महिला के डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

इस भयावह घटना की जानकारी देते हुए चिरांग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अक्षत गर्ग ने बताया कि आरोपी की पहचान ब्रिटेश हाजोंग के रूप में हुई है, जिसने शनिवार शाम चिरांग के बिजनी के उत्तरी बल्लामगुरी इलाके में अपने घर पर अपनी पत्नी बैजयंती हाजोंग (50) की हत्या कर दी. एसपी गर्ग ने कहा, 'आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम उससे पूछताछ कर रहे हैं. हत्या के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है.'

क्या है पूरा मामला?
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एक जांच अधिकारी ने कहा, 'हम मामले की जांच कर रहे हैं और दो चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जाएंगे.' परिवार के सदस्यों के मुताबिक, बितीश को बहुत गुस्सा आता था और वह अक्सर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. परिवार के एक सदस्य ने बताया, 'उस दिन भी किसी बात पर दोनों में बहस हो रही थी, तभी उसने अचानक कुल्हाड़ी उठाई और बैजयंती का सिर काट दिया और घर से निकल गया.'

पुलिस ने मौके से हथियार किया बरामद
पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं,  पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को मौके से बरामद कर लिया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

Read More
{}{}