Assam News: असम से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक सौतेले दादा ने महज पांच हजार के लिए मासूम पोती को बेच दिया. हालांकि, पुलिस ने बच्ची को बचा लिया और 11 महीने की मासूम को बेचने और खरीदने के आरोप में दो लोगों को अरेस्ट किया है. इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह खबर गुवाहाटी की है.
एक सीनियर अफसर ने मंगलवार को यह जानकारी दी. वहीं, गुवाहाटी डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (पूर्व) मृणाल डेका ने बताया कि नाबालिग को 5,000 रुपये में बेचने और खरीदने के इल्जाम में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और बच्ची को सुरक्षित बचा लिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
उन्होंने बताया, ‘यहां खेल गांव के पास एक इलाके में रहने वाली बच्ची की मां से कल एक शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि पिछले साल 30 मई को बच्ची का सौतेला दादा उसके पति की गैर-मौजूदगी में बच्ची का इलाज कराने के बहाने उसे ले गया था.’ डेका ने बताया कि इसके बाद महिला को पता चला कि उसकी एक महीने की बेटी को उसके सौतेले दादा ने 5,000 रुपये में किसी को बेच दिया.
डीसीपी ने दी ये जानकारी
उन्होंने बताया कि, ‘इस मामले को लेकर बसिस्था पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई और जांच शुरू की गई. पुलिस की एक टीम ने कामरूप जिले के सोनतली इलाके से बच्ची को बचाया.’ डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने बच्ची के सौतेले दादा और खरीदार को गांव से गिरफ्तार कर लिया है.'
खौफनाक वारदात
इससे पहले असम के ही चिरांग जिले से एक खौफनाक घटना सामने आई थी.यहां 20 अप्रैल, शनिवार को एक 60 साल के बुजुर्ग अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इतना ही नहीं इसके बाद उसने उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया और पत्नी का कटा हुआ सिर के लेकर थाने भी पहुंच गया. उसने ये दहला देने वाली घटना को अपनी बेटियों के सामने अंजाम दिया था.
इनपुट- भाषा