trendingNow12704353
Hindi News >>crime
Advertisement

मंगलुरु के लिए खरीदा टिकट, पहुंच गई बेंगलुरु, बिहार की महिला के साथ आगे फिर क्या हआ?

Bihar labourer raped by two men in Bengaluru: बिहार से आई एक महिला मजदूर के साथ दो लोगों ने रेप किया. यह घटना बेंगलुरु के केआर पुरम रेलवे स्टेशन के पास हुई, इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आइए, इस जानते हैं क्या है पूरा मामला.

मंगलुरु के लिए खरीदा टिकट, पहुंच गई बेंगलुरु, बिहार की महिला के साथ आगे फिर क्या हआ?
krishna pandey |Updated: Apr 03, 2025, 02:41 PM IST
Share

Rape in Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बिहार की एक मजदूर के साथ यहां दो लोगों ने कथित रूप से दुष्कर्म किया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के केआर पुरम रेलवे स्टेशन के पास हुई. पुलिस के अनुसार, आशिफ नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा संदिग्ध फरार है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता केरल के कट्टप्पना कस्बे में काम कर रही थी, लेकिन काम से खुश न होने के कारण उसने घर लौटने का निर्णय किया.

खाना लेने गई तभी लोगों ने पकड़ा
उसने मंगलुरु का टिकट लिया, लेकिन उसी टिकट से वह बेंगलुरु पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि शहर में अपने रिश्तेदार को सूचित करने के बाद पीड़िता रात करीब एक बजकर 13 मिनट पर केआर पुरम रेलवे स्टेशन पहुंची. वह अपने रिश्तेदार के साथ खाना लेने के लिए महादेवपुरा की ओर जा रही थी, तभी दो अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक लिया. 

रिश्तेदार पर किया हमला
पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने कथित तौर पर पीड़िता के रिश्तेदार पर हमला किया और एक ने पीड़िता को एक सुनसान इलाके में ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता की चीख पुकार सुनकर कुछ राहगीर मदद के लिए मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावर भाग गए. हालांकि, लोगों ने आशिफ को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

लोगों में गुस्सा
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई लोगों ने इसे शर्मनाक बताते हुए सवाल उठाया कि आखिर बड़े शहरों में भी महिलाएं सुरक्षित क्यों नहीं हैं? कुछ ने बिहार के नेताओं से इस मामले में आवाज उठाने की मांग की है. वहीं, कुछ लोग इस बात की भी चर्चा कर रहे हैं कि रेलवे स्टेशन जैसे व्यस्त इलाके में ऐसी वारदात कैसे हो गई. (इनपुट भाषा से भी)

Read More
{}{}