trendingNow12626696
Hindi News >>crime
Advertisement

सिर पर ऐसा चढ़ा सट्टेबाजी का नशा, अपनी ही कंपनी में कर दिया घोटाला, 6 महीने में डुबाए 7 करोड़ रुपए

Bengaluru News: बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने पैसों के लालच में अपनी ही कंपनी के साथ धोखाधड़ी कर दी. आरोपी ने कंपनी के 7 करोड़ का फंड का सट्टेबाजी में इस्तेमाल किया. इसस कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ.  

सिर पर ऐसा चढ़ा सट्टेबाजी का नशा, अपनी ही कंपनी में कर दिया घोटाला, 6 महीने में डुबाए 7 करोड़ रुपए
Shruti Kaul |Updated: Feb 01, 2025, 12:52 PM IST
Share

Bengaluru News: देशभर में इन दिनों साइबर ठगी समेत फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं. वहीं बेंगलुरु में फ्रॉड का एक अनोखा मामला देखने को मिला है, जहां एक कर्मचारी ने ही अपनी ही कंपनी में 7 करोड़ का फ्रॉड कर दिया. कर्मचारी ने धोखाधड़ी कर सारा पैसा सट्टेबाजी में लगा दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

ये भी पढ़ें- 1947 में 14 करोड़, 11 साल में हो गया 4 गुना...जब आम बजट से ज्यादा थी रेलवे से कमाई

 

सट्टे में लगाया कंपनी का पैसा 
आरोपी का नाम श्रीकांत है वह बेंगलुरु के लैंगफोर्ड रोड स्थित एक प्राइवेट कंपनी में एसोशिएट अकाउंटेंट के रूप में काम करता है. श्रीकांत ने कंपनी के 7 करोड़ का फंड का ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए दुरुपयोग किया. कंपनी को 6 महीने के अंदर ही 7 करोड़ का नुकसान हो गया है. श्रीकांत जिस कंपनी में कर्मचारी था वह कंपनी शहर की अलग-अलग कंपनियों को पैसों से जुड़ी लेन-देन की सेवाएं देती है. 

ऑडिट के दौरान पता चला 
कंपनी की वित्तीय लेन-देन सेवाओं का लाभ कडुबीसनहल्ली में फूड डिलीवरी कंपनी स्वीगी भी उठाती थी. श्रीकांत कंपनी में अगस्त साल 2023 के एसोशिएट अकाउंटेंट के रूप में अपनी सेवा दे रहा था. उसे स्वीगी का इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने की जिम्मेदारी मिली थी. स्वीगी इसके लिए हर महीने कंपनी को 2 करोड़ का भुगतान कर रही थी. पुलिस के मुताबिक श्रीकांत ने इन पैसों का इस्तेमाल सट्टेबाजी में किया. 

ये भी पढ़ें- महिलाओं पर हैवानियत बरसा रही यूक्रेनी सेना, मारने से पहले कर रही दरिंदगी, रूस का कीव पर बड़ा 'आरोप'

 

6 महीने में कमाए 7 करोड़ रुपए 
स्वीगी को एक ऑ़डिट के दौरान श्रीकांत के इस धोखाधड़ी का पता लगा. कंपनी ने प्राइवेट कंपनी को इसकी जानकारी दी. जांच के दौरान पता चला कि श्रीकांत ने जून-दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप में 7 करोड़ का निवेश किया. इसके जरिए उसने 6 महीने में 7 करोड़ रुपए कमा लिया. पुलिस के मुताबिक श्रीकांत का कहना है कि उसे सट्टेबाजी कंपनी की ओर से फायदा मिलने का लालच दिया गया था.

Read More
{}{}