trendingNow12709029
Hindi News >>crime
Advertisement

बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की खुदकुशी, एक साल पहले पत्नी से हुआ था अलग

Bengaluru Softeware Engineer Suicide Case: बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने वैवाहिक कलह की वजह से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक इंजीनियर प्रशांत नायर एक साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहे थे.

बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की खुदकुशी, एक साल पहले पत्नी से हुआ था अलग
Md Amjad Shoab|Updated: Apr 07, 2025, 05:15 PM IST
Share

Bengaluru Softeware Engineer Suicide Case: बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने वैवाहिक कलह की वजह से कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस को 40 साल के मृतक प्रशांत नायर की बॉडी उत्तरी बेंगलुरु के गनीगरहल्ली में अपने अपार्टमेंट में मिली. बताया जा रहा रहा है कि यह घटना करीब  4 अप्रैल को शाम 6 से 9 बजे के बीच में हुई है. इंजीनियर नायर अपनी पत्नी से अलग होने के बाद पिछले एक साल से अकेले रह रहा था.पुलिस को घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

भारतीय सशस्त्र बलों से रिटायर्ड कैंटीन मैनेजर 77 साल के  प्रशांत के पिता एमएन कुट्टी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, प्रशांत उनका दूसरा बेटा था और एक मशहूर निजी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता था. उनकी शादी पूजा नायर से 12 साल पहले हुई थी और दंपति की एक आठ साल की बेटी है.

 प्रशांत ने अलग रहने का किया था फैसला
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद  इंजीनियर और परिवार हेन्नूर में रहता था, लेकिन एक साल पहले दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. घर के कई जिम्मेदारों और बड़ों ने दोनों के बीच सुलह कराने की भी कोशिश की. बावजूद, इसके प्रशांत ने अलग रहने का फैसला किया और गनीगरहल्ली अपार्टमेंट में रहने लगा.

बाप को 9 बजे बेटे की मौत की खबर मिली
कुट्टी को रात करीब 9 बजे अपने बेटे की मौत की खबर मिली और वे अपार्टमेंट पहुंचे, जहां उन्होंने उसे हॉल में फांसी के फंदे के लटका हुआ पाया. पुलिस ने बताया कि केरल के रहने वाले प्रशांत अपनी निजी जिंदगी की वजह से काफी परेशान थे. फिलहाल परिवार ने किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं जताई है. 

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. सोलादेवनहल्ली पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

Read More
{}{}