trendingNow12675699
Hindi News >>crime
Advertisement

West Bengal: बंगाल में फिर महिला से दरिंदगी? ममता की TMC के दफ्तर में BJP समर्थक से रेप, गरमाई सियासत

West Bengal News: पश्चिम बंगाल से एक रेप की खबर सामने आई है. भाजपा समर्थक एक महिला ने टीएम नेता और ग्राम प्रधान के ऊपर रेप का आरोप लगाया है. महिला ने का कहना है कि उसे पार्टी दफ्तर में बुलाया गया था और वहां उसके साथ खौफनाक घटना घटी. 

West Bengal: बंगाल में फिर महिला से दरिंदगी? ममता की TMC के दफ्तर में BJP समर्थक से रेप, गरमाई सियासत
Tahir Kamran|Updated: Mar 10, 2025, 02:02 PM IST
Share

West Bengal News: बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में एक महिला भाजपा समर्थक के साथ रेप का आरोप लगा है. महिला का आरोप है कि गांव के प्रधान लक्ष्मी शीत और उनके सहयोगी ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं आरोपियों ने भी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है.

'दो बुजुर्ग दोस्त भी थे शामिल'

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह और उनके पति TMC शासित पंचायत और गांव प्रधान लक्ष्मी शीत के निशाने पर थे. पीड़िता के पति ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी को रविवार को पार्टी कार्यालय बुलाया गया, जहां लक्ष्मी शीत और उसके दो बुजुर्ग साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. हालांकि लक्ष्मी शीत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह राजनीतिक साजिश है और भाजपा उन्हें फंसा रही है.

प्रधान ने भी दर्ज कराई FIR

अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर लक्ष्मी शीत ने भी एक एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने खुद को प्रताड़ित करने और झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया. पुलिस ने महिला और लक्ष्मी शीत दोनों की शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है. 

क्या बोले TMC के जिला अध्यक्ष

तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुजय हाजरा ने कहा कि पार्टी महिलाओं के सम्मान से समझौता नहीं करती. उन्होंने यह भी कहा कि अगर महिला के आरोप सही पाए जाते हैं, तो पार्टी लक्ष्मी शीत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और पुलिस को भी कानूनी कार्रवाई करने की पूरी छूट है.

Read More
{}{}