trendingNow11985190
Hindi News >>crime
Advertisement

Chandigarh PG MMS Case: गर्ल्स PG के बाथरूम में लगाया हिडन कैमरा, BF के कहने पर की करतूत! यूं खुल गई पोल

Chandigarh Girls Hostel News: चंड़ीगढ़ में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के कहने पर बाथरूम में स्पाई कैमरा लगा दिया. इस शर्मनाक का पर्दाफाश कैसे हुआ, आइए इसके बारे में जानते हैं.

Chandigarh PG MMS Case: गर्ल्स PG के बाथरूम में लगाया हिडन कैमरा, BF के कहने पर की करतूत! यूं खुल गई पोल
Poviet Kaur|Updated: Nov 30, 2023, 10:03 AM IST
Share

Chandigarh Girls PG MMS Case: पंजाब (Punjab) के चंड़ीगढ़ (Chandigarh) में लड़कियों के साथ फिर शर्मनाक हरकत हुई है. चंड़ीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद एक गर्ल्स पीजी (Girls PG) से भी ऐसा ही केस सामने आया है. यहां एक लड़की ने बाथरूम के अंदर स्पाई हिडन कैमरा लगा दिया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी लड़की और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. सख्ती से पूछताछ के बाद लड़की ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और अपने साथी का नाम भी बता दिया. आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?

ऐसे हुआ करतूत का खुलासा

गर्ल्स पीजी के मालिक यश बजाज ने कहा कि यह जो लड़की पकड़ी गई है. ये चार दिन पहले ही हमारे घर आई थी. PG में रह रही एक महिला ने जैसे ही बाथरूम में एंट्री की तो उन्होंने देखा कि ब्लैक सी चीजें लगी हुई हैं जोकि पहले नहीं लगी हुई थीं. जब इस बात की इनवेस्टिगेशन की गई तो पाया गया कि ये हिडन कैमरा है. उसके बाद उस महिला ने मुझे फोन किया और कहा कि कुछ गड़बड़ लग रही है.

आरोपी लड़की ने कबूला गुनाह

मकान मालिक ने आगे कहा कि जैसे ही मैं घर पहुंचा तो मैंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. जैसे ही मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस की ओर से इस मामले में सभी लड़कियों से पूछताछ की गई. जिस लड़की पर शक था पहले वह नहीं मानी. लेकिन फिर पुलिस की ओर से सख्ती से पूछताछ किए जाने पर वो लड़की मान गई. इस मामले में एक लड़का भी इस लड़की के साथ शामिल है.

क्यों की ये शर्मनाक हरकत?

उन्होंने ये भी कहा कि फिलहाल उस कैमरे में कुछ कैप्चर नहीं हुआ. उसने तीन घंटे पहले ही इसे इंस्टॉल किया था. मकान मालिक ने दावा किया कि इस लड़की ने पैसे के लालच में यह सब कुछ किया. इस लड़की ने वारदात को अंजाम दिया है.

छानबीन में जुटी पुलिस

चंडीगढ़ पुलिस अधिकारी गुरमुख सिंह ने बताया कि सेक्टर-22 में रेंट पर रहने वाली एक लड़की ने इस केस में शिकायत दर्ज कराई है. पाया गया कि किराए पर रहने वाली महिलाओं में से एक ने कैमरे को लगाया था. हमने उसे और सेक्टर-20 में रहने वाले उसके पुरुष साथी को अरेस्ट कर लिया है. दोनों से पूछताछ की गई है.

उन्होंने आगे कहा कि उनके मोबाइल फोन और डिवाइसेस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. आरोपी महिला ने कबूल किया है कि उसके पुरुष साथी ने उसे ऐसा करने के लिए कहा था. इस पूरे मामले के पीछे असली मकसद क्या था, इसकी अभी भी जांच चल रही है.

Read More
{}{}